मुंबई की 60 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति की मौत

466 0

मुंबई। मुबंई में लालबाग इलाके की 60 मंजिला इमारत में शुक्रवार को भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि अविघ्ना पार्क अपार्टमेंट में 12 बजे आग लगी। वही आग इतनी भीषण है कि ये 17 मंजिल से 25 मंजिल तक फैल गई है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। शख्स की मौत अपार्टमेंट के 19वें फ्लोर से गिरने के बाद हुई। दूर से ही धुएं का गुबार देखा जा सकता है। बिल्डिंग से आग की लपटें निकल रही हैं। जानकारी मिली है कि करी रोड इलाके में स्थित ये बिल्डिंग निर्माणाधीन है। फिलहाल मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौजूद हैं। वहीं, मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर भी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।

घटना का वीडियो आया सामने

घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि आग लगने के बाद कैसे अपार्टमेंट में हाहाकार मच गया। एक व्यक्ति अपनी जान बचाने के लिए छज्जे से लटक गया। लेकिन उसका संतुलन बिगड़ गया और वह 19 वीं मंजिल से गिर गया। शख्स की मौत हो गई। मृतक की पहचान अरुण तिवारी के तौर पर हुई है।

19वीं मंजिल पर लगी आग
बताया जा रहा है कि इमारत 60 मंजिला है और इसके 19वीं मंजिल पर आग लगी। वीडियो में इमारत में आग की लपटें और धुआं उठता नजर आ रहा है। वहीं, शख्स के इमारत से नीचे गिरने के बाद चीख पुखार मच गई। इसके बाद शख्स को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मुंबई फायर डिपार्टमेंट ने यह जानकारी दी।

कुछ फ्लैट्स में चल रहा इंटीरियर का काम

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बिल्डिंग के पास और भी आवासीय इमारतें हैं। ऐसे में चिंता इस बात की है कि अगर आग को जल्द से जल्द नहीं बुझाया गया तो कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। इस बिल्डिंग में कई बड़े बिजनेसमैन रहते हैं। जानकारी के मुताबिक, इस बिल्डिंग के कुछ फ्लैट्स में इंटीरियर काम चल रहा था।

Related Post

Mock drill of civil defense on 7 May in Uttarakhand

जनमानस को संभावित खतरों से निपटने सुरक्षित रहने के उपाय के लिए आयोजित किया जा रहा हैं मॉक अभ्यास

Posted by - May 6, 2025 0
देहरादून : जिलाधिकारी सविन बसंल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में सेना, अर्द्वसैनिक बल सिविल…
Dr. Premchand Aggarwal-Manohar Lal Khattar

केंद्रीय मंत्री खट्टर से मिले शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद, राज्यहित में रखी मांगें

Posted by - July 15, 2024 0
देहरादून। शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल (Dr. Premchand Aggarwal) ने सोमवार को केंद्रीय ऊर्जा व शहरी विकास मंत्री मनोहर…