पंजाब के पठानकोट में देखा गया पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ ने दिया मुंहतोड़ जवाब

482 0

नई दिल्ली। पंजाब के पठानकोट में एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उसे देखते ही फायरिंग कर वापस लौटने पर मजबूर कर दिया। बताया जा रहा है कि पहले ड्रोन ने बीओपी बोहड़ वडाला की सीमा से और दूसरी बार बीओपी कांस्य बरमन से घुसने की कोशिश की। डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि बीएसएफ की 89 बटालियन बीओपी बोहड़ वडाला की सीमा पर तैनात महिला कांस्टेबल प्रियंका और पुष्पा ने पाक ड्रोन पर 29 फायर किए।

सुरक्षाबलों ने की फायरिंग, वापस लौटा ड्रोन

जम्मू कश्मीर में भी लगातार संदिग्ध ड्रोन दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद अब पंजाब में भी ड्रोन दिखाई देने का सिलसिला जारी है। इससे पहले पंजाब के गुरदासपुर जिले में मंगलवार को बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को देखा। बीएसएफ की बाहड वडाला पोस्ट और कांसी पोस्ट की जब ड्रोन पर नजर पड़ी, तो सुरक्षाबलों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद ड्रोन वापस लौट गया।

बीएसएफ महिला जवानों ने दिया जवाब

बीते दिनों जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से आतंकियों की मदद के लिए भेजे गए हथियार को सुरक्षाबलों ने बरामद किया था। वहीं अब पंजाब के गुरदासपुर के बाद पठानकोट में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए। हालांकि बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। बताया जा रहा है कि बीएसएफ महिला जवानों ने 29 राउंड फायर कर इसे भगा दिया।

सीएम पर भारतीय सेना अलर्ट

गौरतलब है कि पाकिस्तान ड्रोन के जरिए न केवल जम्मू कश्मीर में अहम सैनिक ठिकानों और शिविरों को निशाना बनाने की फिराक में है, बल्कि वह लगातार पिछले कुछ समय से सीमावर्ती इलाकों में हथियार, जाली पैसे और नशा भेजने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है। भारतीय सेना भी लगातार इन हरकतों को लेकर अलर्ट पर है और हर एक हरकत का जवाब दे रही है।

Related Post

youth dialogue against drugs

उत्तराखंड एवं पश्चिमी उप्र के 1500 CBSE स्कूल में चलेगा नशे के खिलाफ युवा संवाद

Posted by - May 22, 2023 0
देहारादून। मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति उत्तराखंड के अध्यक्ष एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने आज सीबीएसई के क्षेत्रीय निदेशक…