ISL 2021-22 के पहले चरण के कार्यक्रम की हुई घोषणा

516 0

फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) ने सोमवार को इंडियन सुपर लीग (ISL) 2021-22 सीज़न के शुरुआती 55 मैचों के कार्यक्रम की घोषणा की।

सीजन की शुरूआत 19 नवंबर से होगी। ISL 2021-22 में 115 मैच खेले जाएंगे। जिसमें 11 दौर के 55 मैचों के कार्यक्रम की घोषणा की गयी है। ये मुकाबले नौ जनवरी तक खेले जाएंगे।

पिछले सीजन की फाइनलिस्ट एटीके मोहन बागान की टीम पहले मैच में केरला ब्लास्टर्स एफसी से भिड़ेगी, जबकि एससी ईस्ट बंगाल की टीम 21 नवंबर को जमशेदपुर एफसी के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

अब Whatsapp कॉल भी आसानी से कर सकती हैं रिकॉर्ड

गत विजेता मुंबई सिटी एफसी की टीम 22 नवंबर को एफसी गोवा का सामना करेगी। वहीं, एससी ईस्ट बंगाल की टीम 27 नवंबर को एटीके मोहन बागान का सामना करेगी। हीरो आईएसएल 2020-21 के शेष कार्यक्रम की घोषणा दिसंबर में की जाएगी।

पिछले सत्र की तरह इस सत्र के भी सभी मैच गोवा में खेले जाएंगे जिसमें शनिवार को ‘डबल हेडर (एक दिन में दो मैच’ मुकाबले) होंगे। इसमें दूसरा में रात साढ़े नौ बजे से खेला जाएगा।

Related Post

सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

U19 World Cup : सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर

Posted by - January 28, 2020 0
नई दिल्ली। अंडर-19 टीम इंडिया के यशस्वी जायसवाल (62) और अथर्व अनकोलेकर (55*) की पहले शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके…