गुजरात में भी छिपाए गए थे तेजी से बढ़ रहे मौतों के आंकड़े, असल संख्या 5 गुना ज्यादा- स्टडी में खुलासा

527 0

कई राज्यों की सरकारों ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान तेजी से बढ़ रहे मौतों के आंकड़े को छुपाया था, गुजरात में भी ऐसा ही  आंकड़े छिपाने की कोशिश का खुलासा हुआ है। ‘द टेलीग्राफ’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक स्टडी में दावा किया गया है कि गुजरात में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा छिपाया गया है।शोधकर्ताओं ने कहा कि गुजरात की 162 नगर पालिकाओं में से 54 के आंकड़े पूरे राज्य की आधिकारिक कोविड -19 मृत्यु संख्या से कहीं ज्यादा है।

स्टडी में दावा किया गया है कि अप्रैल 2021 में गुजरात में उम्मीद से 480 प्रतिशत ज्यादा मौतें हुए हैं। दैनिक नए मामले 2,400 से बढ़कर 14,000 हो गए थे। शोधकर्ताओं ने डेटा नागरिक मृत्यु रजिस्टर से लिया है। उनके मुताबिक मार्च 2020 और अप्रैल 2021 के बीच 54 नगर पालिकाओं में लगभग 16,000 अतिरिक्त मौतें हुईं हैं।

इंदौर के बाद देवास में उन्मादियों ने मुस्लिम फेरीवाले से मांगा आधार कार्ड, नहीं दिखाने पर कर दी पिटाई

यह दुनिया में कहीं भी एक महीने में दर्ज की गई मौतों में सबसे अधिक प्रतिशत वृद्धि है। अप्रैल 2020 में इक्वाडोर में कोविड से होने वाली मौतों पर 411 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली थी। वहीं अप्रैल 2021 में पेरू में 345 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। यह इन दोनों से भी ज्यादा है।भारत का स्वास्थ्य मंत्रालय, कोविड -19 मृत्यु दर के आंकड़ों के लिए राज्यों पर निर्भर है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार तक गुजरात में 10,080 मौतें हुई हैं। वहीं पूरे देश में अबतक 436,000 मौतें हुई हैं।

Related Post

Rajinikanth prayed early recovery of SP Balasubramanian

एसपी बालासुब्रमण्यम के जल्द ठीक होने के लिए रजनीकांत समेत कई हस्तियों ने की प्रार्थना

Posted by - August 20, 2020 0
चेन्नई। एक्टर रजनीकांत सहित दक्षिण भारत फिल्मों की कई बड़ी हस्तियों ने लोगों से मशहूर सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम के जल्द…