‘पेट्रोल-डीजल की महंगाई सिर्फ कांग्रेस की मानसिकता, सब फोकट का प्रोपेगेंडा’- बोलीं साध्वी प्रज्ञा

516 0

अपने अजीब बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में है। महंगाई के मुद्दे पर लगातार कांग्रेस की ओर से हंगामा किए जाने पर प्रज्ञा ने कहा कि महंगाई जैसा कुछ और नहीं, सिर्फ कांग्रेस की मानसिकता है। प्रज्ञा ठाकुर ने यह बयान 50 नई बसों के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान दिया, जिसमें वर्चुअली प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी जुड़े थे।

साध्वी प्रज्ञा ने आगे कहा कि सब फोकट का प्रोपेगेंडा है, कांग्रेस के लोग प्रोपेगेंडा करते हैं कि डीजल महंगा है, पेट्रोल महंगा है। इस पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी, एक यूजर ने लिखा- मुबारक भोपाल, आप 110 रुपए जो पेट्रोल में खर्च कर रहे हैं वो पैसा नहीं प्रोपोगैंडा है। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना काल में कांग्रेस के विधायक जनता की सेवा करने नहीं आए, क्योंकि उन्हें कोरोना हो जाता, जबकि भारतीय जनता पार्टी के विधायक सेवा करने में लगे रहे।

महंगाई को लेकर सांसद के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि बाढ़ के लिये कांग्रेस ज़िम्मेदार, महंगाई के लिये नेहरू जी का भाषण ज़िम्मेदार, महंगाई से कष्ट हो तो अफगानिस्तान चले जाओ। और अब सांसद प्रज्ञा ठाकुर कह रही है कि महंगाई कुछ नही , यह कांग्रेस की मानसिकता का प्रपोगेंडा। जल्द ही इन सभी को मानसिक चिकित्सालय भेजिए।

योगी सरकार ने मुजफ्फरनगर दंगों से संबंधित 77 आपराधिक मामलों को बिना कारण बताए लिया वापस

दरअसल मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग में बाढ़ आने के बाद बीजेपी नेता रामेश्वर शर्मा ने बाढ़ के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था। इसके साथ ही प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने महंगाई के लिए भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार बताया था। इसके बाद कटनी बीजेपी के जिला अध्यक्ष रामरतन पायल से जब लोगों ने महंगाई से जुड़ा सवाल पूछा था, तब बीजेपी नेता ने इसके जवाब में अफगानिस्तान जाने की सलाह यह कहते हुए दे दी थी कि वहां पेट्रोल डीजल के दाम कम हैं।

Related Post

CM Vishnudev Sai

नक्सलवाद और भ्रष्टाचार की पोषक थी कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार : विष्णुदेव साय

Posted by - March 1, 2025 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnudev Sai) ने राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए एक तरफ जहां…
एमएम नरवणे

कड़ी चौकसी से दुश्मन के मंसूबों को नाकाम बनाने की मुहिम जारी रखें : एमएम नरवणे

Posted by - January 23, 2020 0
जम्मू। थलसेना अध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन गुरुवार को उत्तरी कमान मुख्यालय ऊधमपुर…