मध्य प्रदेश के बाढ़ ग्रस्त इलाके में दौरा करने पहुंचे कृषि मंत्री तोमर पर लोगों ने फेंका कीचड़

510 0

बाढ़ से जूझ रहे मध्य प्रदेश में शनिवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर प्रभावित इलाकों में दौरा करने निकले तो लोगों के विरोध को झेलना पड़ा। श्योपुर शहर में जैसे ही केंद्रीय मंत्री का काफिला गुजरा लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, उनकी गाड़ी पर कीचड़ फेंका गया। गुस्साए लोगों ने कृषि मंत्री के स्वागत पर ताली बजाई, उन्होंने दुकानों के भीतर घुसे पानी को दिखाया, बताया कि सबकुछ बर्बाद हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ लोगों ने तोमर को धक्का देने की भी कोशिश की, तब तक सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को संभाल लिया। बता दें कि 28 जुलाई से लगातार बढ़ते पानी एवं बारिश से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे लोगों में गुस्सा है।

बता दें कि श्योपुर शहर में अमराल और सीप नदियों में अभूतपूर्व बाढ़ की स्थिति के कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने केंद्रीय मंत्री के काफिले को रोकने की कोशिश की थी, उनके काफिले पर काले झंडे, झाड़ू और कीचड़ फेंका।

गुस्साए लोगों ने स्थानीय सांसद व कृषि मंत्री तोमर का स्वागत करने के लिए नहीं बल्कि स्थानीय प्रशासन द्वारा स्थिति के कुप्रबंधन का विरोध करने के लिए ताली  बजाई। प्रदर्शन में ज्यादातर गणेश बाजार क्षेत्र (श्योपुर शहर का मुख्य बाजार) के व्यापारी और परिवार शामिल थे। सभी ने बताया कि उनकी दुकानों में बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण भारी नुकसान हुआ है।

जब केंद्रीय मंत्री का काफिला श्योपुर कस्बे के मुख्य बाजार से गुजर रहा था तब प्रदर्शनकारी न केवल सड़कों पर उतर आए, बल्कि भीड़-भाड़ वाली सड़कों से गुजरते हुए तोमर को धक्का देने की भी कोशिश की।बता दें कि तोमर मुरैना लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद हैं, जिसमें श्योपुर जिला भी शामिल है।

जदयू-भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं! ललन सिंह बोले- भाजपा का यही रवैया रहा तो अकेले लड़ेंगे चुनाव

बाढ़ के बाद की स्थिति का जायजा लेने के लिए वह शनिवार को श्योपुर गए थे जहां उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। 28 जुलाई से बाढ़ और बारिश से संबंधित हादसों के कारण श्योपुर जिले (जो पड़ोसी राजस्थान) में छह लोगों की मौत की सूचना है। राजस्थान के बारां और सवाई माधोपुर जिलों के साथ इसका सीधा सड़क संपर्क कट गया है।

Related Post

Oxygen concentrator and ventilator

भारतीय मूल के तीन भाई-बहनों ने जुटाए 2.80 लाख डालर, भारत भेजेंगे आक्सीजन कंसंट्रेटर और वेंटिलेटर

Posted by - May 5, 2021 0
वाशिंगटन। भारत में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रामण के बीच विश्व के विभिन्न देशों से मिलने वाली मदद लगातार जारी है।…
CM Bhajan Lal

मुख्यमंत्री ने राज्यमंत्री की माता तथा विधायक पितलिया की माता को दी श्रद्धांजलि

Posted by - December 18, 2024 0
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने बुधवार को पाली के मुण्डारा गांव (बाली) में पंचायती राज राज्यमंत्री ओटाराम…
CM Vishnudev

छत्तीसगढ़ की बेटियों ने नेशनल गेम्स में जीता कांस्य पदक, CM साय ने दी बधाई

Posted by - February 14, 2025 0
रायपुर। उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में छत्तीसगढ़ की बालिकाओं ने कास्य पदक जीता। मेडल जीतने पर छत्तीसगढ़ के…
CM Vishnu Dev Sai

मुख्यमंत्री साय ने केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात कर रेल विस्तार पर की चर्चा

Posted by - July 17, 2024 0
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Dev Sai) ने आज बुधवार काे नई दिल्ली स्थित रेल भवन में…