fire broke out

नमकीन दुकान में लगी भीषण आग

943 0

कानपुर के स्वरूप नगर इलाके में स्थित एक नमकीन व बेकरी शॉप में शनिवार की रात अचानक आग (fire broke out) लग गई। भीषण लपटें देख इलाकाई लोगों ने पुलिस व दमकल को सूचना दी। तीन दमकल की गाड़ियां व फायर कर्मी आग को काबू करने में जुटे हैं।

स्वरूप नगर थाना इलाके में आर्य नगर में मशहूर बॉम्बे नमकीन व बेकरी शॉप है। आज देर रात नमकीन दुकान में आग लग गई। भीषण आग को देख इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस व दमकल की 03 गाड़ियां मौके पर पहुच गई। दमकल कर्मी आग को काबू करने में जुट गए।

भीषण आग ने शॉप के साथ पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया है और दमकल लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल आग से लाखों के नुकसान की बात सामने आ रही है और शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है।

Related Post

UP Police played an important role in making UPITS divine and grand.

पुलिस की मुस्तैदी और स्मार्ट पुलिसिंग से जीरो इंसिडेंट इवेंट बना यूपीआईटीएस 2025

Posted by - September 30, 2025 0
ग्रेटर नाेएडा: उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 (UPITS-2025) को सफल, सुरक्षित और भव्य बनाने में उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police)…