Akshay Kumar

‘अस्पताल में भर्ती हुए अक्षय कुमार, सेतु’ फिल्म के 45 जूनियर आर्टिस्ट कोरोना संक्रमित

591 0

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बाद फिल्म राम सेतु (Ram Setu) के लिए काम कर रहे 45 जूनियर आर्टिस्ट के कोरोना की चपेट में आ गए हैं। रिपोर्ट आते ही सभी कोरोना संक्रमितों को तुरंत क्वारंटीन कर दिया गया है। इस बात की जानकारी फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज (FWICE) के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने दी है।

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉई के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने कहा, ‘रामसेतु की शूटिंग पूरी सुरक्षा के साथ की जा रही थी। ये बेहद दुखद है कि फिर भी 45 जूनियर आर्टिस्ट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है।’ फिलहाल फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।

  • राम सेतु के लिए काम कर रहे 45 जूनियर आर्टिस्ट के कोरोना की चपेट में
  • सभी कोरोना संक्रमितों को तुरंत क्वारंटीन कर दिया गया

5 अप्रैल को 100 लोग राम सेतु के सेट पर अपना काम शुरू करने वाले थे

साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि ‘हाल ही में कुछ दिन पहले सभी आर्टिस्ट का कोरोना टेस्ट करवाया गया था। जो लोग इस टेस्ट में निगेटिव नहीं आए थे उन्हें आइसोलेट कर दिया था और यहां तक कि राम सेतु (Ram Setu) प्रोड्यूसर्स के द्वारा उन्हें पेमेंट भी दी गई थी। साथ ही अगर कोई सेट पर अच्छा महसूस नहीं करता था तो उसे तुरंत आइसोलेट कर दिया जाता था। बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा संख्या में पीपीई किट भी रामसेतु (Ram Setu) के सेट पर मिलेगी। लाखों रुपए सिर्फ कोरोना टेस्ट और आइसोलेश पर खर्च कर दिए गए हैं।’

बीते दिन अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करके जानकारी दी है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने लिखा, ‘मैं सभी को सूचित कर देना चाहता हूं कि इसी सुबह मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं। सभी बातों को ध्यान में रखते हुए मैंने अपने आप को तुरंत आइसोलेट कर लिया गया है। अपने घर पर ही मैं क्वारंटाइन हूं और सभी चिकित्सकीय सावधानियों का ध्यान रख रहा हूं। मैं सभी से अनुरोध करना चाहूंगा कि हाल ही में जो भी मेरे संपर्क में आया हो वह खुद भी जाकर अपना परीक्षण करवा ले। मैं जल्द ही वापस काम पर लौटूंगा।’

Related Post

Dharmendra

किसान आंदोलन देख दु:खी हैं धर्मेंद्र, कही ये बड़ी बात

Posted by - December 11, 2020 0
बीकानेर। बॉलीवुड के अभिनेता और राजस्थान में बीकानेर के पूर्व सांसद धर्मेंद्र (Dharmendra) किसान आंदोलन की पीड़ा देखकर दु:खी हैं।…
सलमान खान

फिल्म ‘राधे’में सलमान खान का दिखेगा जबरदस्त एक्शन, तीन विलेन से होगा मुकाबला

Posted by - March 22, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म ‘राधे’ में जबरदस्त एक्शन करते नजर आयेंगे। सलमान खान…
AYUSH

कोरोना से बचाव के लिए आयुष मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइंस, करें ये उपाय

Posted by - October 6, 2020 0
नई दिल्ली। भारत समेत पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी जूझ रही है। देश में रोजाना कोरोना के सबसे ज्यादा केस…