Rahul Gandhi

सीतामढ़ी में राहुल गांधी का हमला, कहा- ‘बीजेपी वोट चुरा रही है, लोकतंत्र की जगह राजतंत्र थोपना चाहती है’

67 0

सीतामढ़ी। बिहार में एसआईआर के खिलाफ महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा जारी है। रैली के 12वें दिन कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) तथा राजद नेता तेजस्वी यादव ने सीतामढ़ी के जानकी माता मंदिर में दर्शन के साथ यात्रा की शुरुआत की। इसके बाद दोनों नेताओं ने जनसभा को संबोधित किया और चुनाव आयोग व बीजेपी पर सीधा हमला बोला।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, “हम एक भी वोट चोरी नहीं होने देंगे। ये लोग पहले आपका वोट लेंगे, फिर आपका राशन कार्ड और बाद में आधार को निशाना बनाएंगे। हमें पता है ये बिहार में चुनाव चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए हमने वोटर अधिकार यात्रा शुरू की है। चुनाव आयुक्त को समझना होगा कि बिहार की जनता होशियार है और एक भी वोट चोरी नहीं होने देगी।”

दलितों और गरीबों को चेतावनी

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दलित समुदाय से अपील करते हुए कहा कि संविधान ने उन्हें अधिकार दिए हैं, लेकिन बीजेपी उनसे ये अधिकार छीनना चाहती है। उन्होंने दावा किया कि बिहार में 65 लाख वोट कटे हैं और इनमें गरीबों के नाम शामिल हैं, जबकि अमीरों के नाम नहीं हटाए गए। उन्होंने कहा, “ये गरीबों से वोट चोरी कर रहे हैं। आपकी आवाज दबाना चाहते हैं, लेकिन हम आपके साथ खड़े हैं। आपकी आवाज कभी दबाई नहीं जा सकेगी।”

बीजेपी-आरएसएस पर गंभीर आरोप

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आगे कहा, “कर्नाटक में हमने सबूत देकर दिखाया कि बीजेपी ने वोट चुराए। अब हम लोकसभा चुनाव और हरियाणा चुनाव में भी सबूत पेश करेंगे। हम साबित करेंगे कि बीजेपी और आरएसएस वोट चुराकर चुनाव जीतते हैं।”

तेजस्वी यादव का वार: ‘मोदी लोकतंत्र खत्म कर राजतंत्र स्थापित करना चाहते’

जनसभा में राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “हमारे चाचा नीतीश कुमार बार-बार पाला बदलते हैं, लेकिन अब बिहार के लोगों को रोजगार और नौकरियां चाहिए। बिहार लोकतंत्र की जन्मभूमि है, लेकिन बीजेपी और चुनाव आयोग इस धरती से लोकतंत्र को मिटाना चाहते हैं। नरेंद्र मोदी लोकतंत्र को खत्म करके देश में राजतंत्र स्थापित करना चाहते हैं।”

तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता इस बार अपने वोट के अधिकार की रक्षा के लिए पूरी ताकत के साथ खड़ी है और महागठबंधन इस लड़ाई को जनता के साथ मिलकर लड़ेगा।

Related Post

आयुष्मान भारत याेजना

राहुल गाँधी को सपना दिखाने के लिए भी ट्यूशन लेनी पड़ती है-स्मृति ईरानी

Posted by - December 19, 2018 0
नई दिल्ली। तीन राज्यों में जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पूरे फॉर्म में हैं और लगातार मोदी सरकार…
CM Yogi

मुख्यमंत्री ने महंत अवेद्यनाथ महाराज स्टेडियम का किया लोकार्पण

Posted by - September 26, 2022 0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय और वैश्विक मंचों पर प्रदेश के शक्ति एवं…
Mithali Raj

महिला क्रिकेट पर मिताली राज ने जताई चिंता, ट्रेनिंग पर उठाए सवाल

Posted by - September 22, 2020 0
नई दिल्ली। भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने टीम भविष्य के कार्यक्रमों को लेकर बड़ा बयान…
ABVP's winning candidates met CM Dhami

युवाओं के विकास और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हर संभव प्रयास कर रही है सरकार: मुख्यमंत्री

Posted by - September 30, 2025 0
देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) से मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के देहरादून जनपद के विभिन्न…