covid-19

गुजरात से उत्तराखंड आए 22 तीर्थयात्री कोरोना पॉजिटिव मिले

868 0
ऋषिकेश। गुजरात से उत्तराखंड आए 22 तीर्थयात्रियों की कोरोना (Corona Positive) रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऋषिकेश में आरटी पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट के बाद इसकी जानकारी मिली है। खास बात ये है कि रिपोर्ट आने तक ये यात्री ऋषिकेश से निकल चुके हैं।

गुजरात से ऋषिकेश घूमने आए 22 तीर्थयात्री कोरोना (Corona Positive) पॉजिटिव पाए गए हैं। सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम अब इन यात्रियों के संपर्क में आए लोगों के टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है। 18 मार्च को गुजरात से चलकर ऋषिकेश पहुंचे 22 यात्रियों का कोविड टेस्ट किया गया जिसमें सभी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हालांकि अब सभी लोग गुजरात वापस लौट चुके हैं लेकिन इस मामले के बाद स्थानीय प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है।

केंद्र सरकार ने महाकुंभ में कोरोना टेस्टिंग की संख्या को बताया नाकाफी

जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश के मुनि की रेती क्षेत्र में बस लेकर घूमने आए 22 तीर्थयात्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जानकारी के मुताबिक 4 दिन पहले मुनि की रेती चेक पोस्ट पर इन यात्रियों के आरटी पीसीआर टेस्ट किये गये थे। सोमवार को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

खास बात यह है कि सैंपल देने के बाद ये सभी यात्री ऋषिकेश से नीलकंठ महादेव मंदिर गए और उसके बाद मुनि की रेती के शीशम झाड़ी स्थित एक गुजराती आश्रम में ठहरे। अब स्वास्थ्य विभाग की टीम इन यात्रियों के संपर्क में आए लोगों और आश्रम में रहने वालों के सैंपल लेने की तैयारी कर रहा है. हालांकि ये लोग कितने लोगों के संपर्क में आए ये अभी कहा नहीं जा सकता।

कोरोना सैंपल टीम के इंचार्ज डॉ. जगदीश जोशी ने बताया कि सभी 22 यात्रियों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है।

Related Post

25 thousand government jobs in four years: CM Dhami

सख्त नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद नहीं हुआ एक भी भर्ती परीक्षा पेपरलीक: सीएम धामी

Posted by - September 6, 2025 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) के चार साल के कार्यकाल में युवा वर्ग सबसे बड़ा लाभार्थी बनकर उभरा…
CM Dhami

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्यमंत्री की शुभकामनाएं

Posted by - March 7, 2025 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women Day) पर प्रदेशवासियों, विशेष रूप से मातृशक्ति…