Bus fell into Alaknanda river

अलकनंदा नदी में गिरी यात्री बस; तीन की मौत

44 0

देहरादून: उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जनपद अंतर्गत, ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर घोलतीर के समीप एक टेंपो-ट्रेवलर गुरुवार सुबह अलकनंदा नदी (Alaknanda River) में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मौके पर पुलिस, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ)और प्रशासन की टीम पहुंच गई है।  हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

एसडीआरएफ के सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि जनपद रुद्रप्रयाग के घोलतीर क्षेत्र में एक टेंपो ट्रैवलर वाहन के गहरी खाई में गिरने की सूचना प्राप्त होते ही थाना अगस्त्यमुनि, रतूड़ा एवं गोचर से पुलिस बल तथा एसडीआरएफ की टीमें तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना की गईं।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वाहन रुद्रप्रयाग से ऊपर की ओर जा रहा था, जो अनियंत्रित होकर नदी ( Alaknanda River) में गिर गया। रेस्क्यू टीमों द्वारा त्वरित राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए कुछ घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। एक व्यक्ति के शव को भी बरामद किया गया है, जबकि अन्य व्यक्तियों की खोजबीन एवं राहत एवं बचाव अभियान जारी है।

श्री यदुवंशी ने बताया कि घटनास्थल पर एसडीआरएफ, पुलिस बल, और स्थानीय प्रशासन की टीमें समन्वित रूप से राहत कार्यों में जुटी हुई हैं। संपूर्ण अभियान वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में संचालित किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि कृपया धैर्य बनाए रखें और किसी भी प्रकार की भ्रामक अथवा अपुष्ट जानकारी पर विश्वास न करें।

एसएसपी रुद्रप्रयाग अक्षय कोंडे ने कहा, “सुबह करीब 7:45 बजे हमें एक घटना की सूचना मिली जिसमें 31 सीटों वाली एक बस नदी ( Alaknanda River) में गिर गई थी। अब तक आठ लोगों को बचा लिया गया है और तीन शव बरामद किए गए हैं। नौ लोग अभी भी लापता हैं। संदेह है कि बस में 18 तीर्थयात्री, दो ड्राइवर और एक गाइड थे, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। बचाव अभियान अभी चल रहा है।”

बताया जा रहा है कि पहाड़ी क्षेत्रों पर खराब मौसम और बारिश की वजह से नदी ( Alaknanda River) का बहाव बेहद तेज है। हादसे के दौरान करीब नौ लोग बस से छिटककर बाहर गिर गए हैं, जिनके पहाड़ियों पर अटके होने की आशंका है। इन लोगों को भी ढूंढने की कोशिश की जा रही है।

Related Post

Dr. Urvashi Sahni

एशिया के सबसे प्रभावशाली समाज सेवियों की सूची में डॉ. उर्वशी साहनी शामिल

Posted by - December 4, 2020 0
लखनऊ। टैटलर मैगज़ीन द्वारा प्रकाशित एशिया की सबसे प्रभावशाली समाज सेवियों की सूची 2020 में स्टडी हॉल एजूकेशनल फाउंडेशन लखनऊ…
अयोध्या मामले में पुनर्विचार याचिका

मस्जिद के लिए दूसरी जगह मंज़ूर नहीं, SC में पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगा AIMPLB

Posted by - November 17, 2019 0
लखनऊ। अयोध्या फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल करने के मसले पर रविवार को ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल…
International Gita Mahotsav

कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 28 नवंबर से शुरू होगा

Posted by - October 24, 2024 0
हरियाणा: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में हर वर्ष की भांति इस बार भी अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव (International Gita Mahotsav) को भव्य रूप…