CM Yogi

सीएम योगी ने नन्ही बच्ची ने सुबह लगाई गुहार, दोपहर में एडमिशन पाकर पूरी हुई मुराद

59 0

लखनऊ: मुरादाबाद के अमित कुमार अपनी बेटी वाची के एडमिशन को लेकर पिछले तीन महीने से परेशान थे और लगातार चक्कर लगा रहे थे। अंततः सोमवार को ‘जनता दर्शन’ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से मिलकर उन्होंने गुहार लगाई। जिस समस्या को लेकर वे तीन महीने से परेशान थे, सीएम योगी से मिलने के बाद तीन घंटे के अंदर ही उसका समाधान हो गया। आरटीई के अंतर्गत सोमवार की दोपहर ही उसका एडमिशन मुरादाबाद के सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में हो गया। विद्यालय प्रशासन ने तत्काल इसकी जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी दे दी।

मुरादाबाद की वाची (5 वर्ष) सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में नर्सरी में एडमिशन कराने की गुहार लगाने के लिए पिता अमित कुमार, मां प्राची व छोटी बहन आची के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंचीं। यहां वाची ने मुख्यमंत्री (CM Yogi) से मुलाकात की और गुहार लगाई कि मेरा एडमिशन इस स्कूल में करा दें। इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल बच्ची का एडमिशन कराने का आदेश दिया। इस पर स्कूल प्रबंधन ने मुख्यमंत्री के आदेश का तत्काल पालन करते हुए बच्ची को प्रवेश दे दिया।

ट्रेन से पहले जीवन की पटरी पर आई खुशी

मुरादाबाद के अमित कुमार परिवार के साथ सुबह मुख्यमंत्री से निकले। फिर बच्चों को नाश्ता-पानी, भोजन कराने के उपरांत मुरादाबाद की ट्रेन पकड़ने लखनऊ रेलवे स्टेशन पहुंचे। दोपहर तीन बजे वे स्टेशन पर ही थे, तभी उन्हें यह सूचना मिली। सूचना पाकर प्रफुल्लित अमित कुमार व उनकी पत्नी प्राची ने मुक्तकंठ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की।

शब्द भी छोटे पड़ गए, भाव ही सब कुछ कह गए

अमित कुमार मुरादाबाद में रैपिडो चलाते हैं। परिवार में उनकी पत्नी प्राची व दो बेटियां (वाची और आची) हैं। वाची 11 जून को पांच वर्ष की हुई हैं, जबकि छोटी बेटी आची अभी तीन वर्ष की हैं। अमित ने बताया कि वे तीन महीने से परेशान थे, लेकिन सीएम से मिलते ही तत्काल समस्या का समाधान हो गया। अमित व प्राची ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) का आभार जताते हुए कहा कि मेरे पास शब्द नहीं हैं। अभिभावक स्वरूप उनके इस व्यवहार का मैं कायल हूं। हमारी फरियाद तत्काल सुनकर उसे पूरा कराकर मुख्यमंत्री ने यह साबित कर दिया कि वे पूरे यूपी के अभिभावक हैं। उनके शासन में बेटियां सर्वदा सम्मान से सिर उठाकर बढ़ती रहेंगी।

Related Post

CM Yogi

Hathras Incident: सीएम ने गठित किया न्यायिक जांच आयोग, सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति बृजेश कुमार श्रीवास्तव होंगे अध्यक्ष

Posted by - July 3, 2024 0
लखनऊ। हाथरस के हादसे (Hathras Incident) की जांच के लिए राज्य सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति बृजेश कुमार…

शिवराज ने नई आबकारी नीति का किया वादा, कहा- परंपरागत शराब बनाने-बेचने में कोई बुराई नहीं

Posted by - October 5, 2021 0
नई दिल्ली। आदिवासी सम्मेलन के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले पहुंचे थे। झाबुआ…

यूपी चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, सोनिया गांधी के आवास पर कल होगी बैठक

Posted by - October 22, 2021 0
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी सियासी दलों ने तैयारियां तेज कर…