Tej Pratap

‘मेरी जान को खतरा…’ तेज प्रताप यादव ने बिहार सरकार से मांगी सुरक्षा

53 0

आरजेडी और लालू परिवार से निकाले जाने को लेकर बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap) का बड़ा बयान सामने आया है। तेज प्रताप ने सोमवार (23 जून) को कहा कि वह बिहार सरकार से अपनी सुरक्षा की मांग करते हैं। उन्हें लगता है कि उनकी जान को खतरा है। साथ उन्होंने फिर दोहराया कि वह उन 4-5 लोगों का नाम उजागर करेंगे, जिन्होंने उन्हे पार्टी और परिवार से निकलवाया है।

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap) ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में पार्टी और यादव परिवार से निकाले जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी। तेज प्रताप ने कहा, “मैं डरने वाला नहीं हूं। मैं परिस्थिति का सामना करूंगा। मैं उन 4-5 लोगों के नाम उजागर करूंगा जिन्होंने मेरे साथ ऐसा किया है।”

उन्होंने (Tej Pratap) कहा, “बिहार की जनता ने देखा है कि राजद के चंद लोगों के कारण मुझे किस तरह पार्टी से बाहर किया गया है। जनता मेरे स्वभाव को जानती है। मेरे स्वभाव का फायदा उठाकर कुछ 4-5 लोगों ने ऐसा किया है। अब मैं न्याय मांगने जनता के बीच जाऊंगा। कोई भी अपनी निजी जिंदगी में दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं करेगा। मैं न्यायालय से मदद मांगूंगा।”

तेज प्रताप (Tej Pratap) ने आगे कहा, “मैं बिहार सरकार से मांग करता हूं कि मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए, क्योंकि मुझे लगता है कि मेरी जान को खतरा है। मैं उन 4-5 लोगों को नहीं छोड़ूंगा जिन्होंने मेरी जिंदगी बर्बाद की है। इतना कुछ होने के बाद भी मैंने उन लोगों के नाम कभी उजागर नहीं किए जिन्होंने मेरे साथ ऐसा किया, साथ ही अपने माता-पिता का भी सम्मान करता हूं। बड़े भाई के नाते मैं तेजस्वी को हमेशा सीएम बनने का आशीर्वाद दूंगा और उन्हें पूरा समर्थन दूंगा।”

Related Post

CM Yogi

उत्तर प्रदेश में हवाई सेवा में हैं अपार संभावनाएं: सीएम योगी

Posted by - December 24, 2022 0
लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनके संसदीय क्षेत्र लखनऊ से अकासा एयर की शुरुआत होगी। मुख्यमंत्री…
cm yogi

प्रदेश भर से आए हर फरियादी के पास पहुंचे मुख्यमंत्री

Posted by - September 1, 2025 0
लखनऊ: अपनी फरियाद लेकर सितंबर की पहली सुबह मुख्यमंत्री आवास पहुंचे फरियादी मुस्कान लेकर लौटे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)…