mayawati

हाथरस कांड : योगी सरकार की कार्यशैली पर मायावती ने फिर खड़े किए सवाल

528 0
लखनऊ । पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने हाथरस गैंगरेप मामले में ट्वीट करके सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा कि इस संबंध में जो नए तथ्य अब कोर्ट में उजागर हुए हैं, वह पीड़ितों को न्याय दिलाने के मामले में सरकार की कार्यशैली पर पुनः गंभीर प्रश्न खड़े करते हैं।

 बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने हाथरस गैंगरेप में सरकार की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े किए हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करके कहा है कि यूपी के अति दुखद और शर्मनाक हाथरस गैंगरेप के पीड़ित परिवार को न्याय पाने में जिन कठिनाइयों का लगातार सामना करना पड़ा है, वह जगजाहिर है। लेकिन उस संबंध में जो नए तथ्य अब कोर्ट में उजागर हुए हैं वह पीड़ितों को न्याय दिलाने के मामले में सरकार की कार्यशैली पर पुनः गंभीर प्रश्न खड़े करते हैं।

‘हाथरस कांड में नए तथ्य से सरकार की कार्यशैली पर सवाल’

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि हाथरस कांड में नए तथ्यों का हाईकोर्ट द्वारा संज्ञान लेकर गवाहों को धमकाने आदि की जांच का आदेश देने से, यूपी सरकार फिर कटघरे में है।  वह लोग सोचने को मजबूर हैं कि पीड़ितों को न्याय कैसे मिलेगा। यह आम धारणा है कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों का राज है। यहां न्याय पाना अति कठिन है, उन्होंने सवाल किया कि क्या यह गलत है।

 

मायावती ने लगातार उठाये हैं सवाल

बसपा सुप्रीमो मायावती हाथरस कांड के समय से लेकर अब तक सरकार के द्वारा की गई कार्यवाही व सरकार की कार्यशैली को लेकर कई बार सवाल खड़े कर चुकी हैं। अब एक बार हाईकोर्ट द्वारा इस मामले को संज्ञान में लिया गया है, तो दोबारा उन्होंने सरकार की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़े किए हैं।

Related Post

अब्दुल्ला आजम खान

अब्दुल्ला आजम खान को बड़ा झटका, SC का हाईकोर्ट के फैसले पर स्टे से इनकार

Posted by - January 17, 2020 0
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के सांसद पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से…
Draupadi Murmu

राष्ट्रपति चुनाव: अपनी उम्मीदवारी के समर्थन के लिए रांची जाएंगी द्रौपदी मुर्मू

Posted by - July 4, 2022 0
रांची: झारखंड की पूर्व राज्यपाल और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) आज…