SANJAY RAUT

महाराष्ट्र : संजय राउत की दो टूक, राष्ट्रपति शासन लगाने की कोशिश की तो…

762 0
मुंबई । पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के पत्र के बाद अनिल देशमुख के इस्तीफे की बढ़ती मांग पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। संजय राउत (MP Sanjay Raut) ने कहा कि अगर सरकार सही जांच के लिए तैयार है तो बार-बार इस्तीफे की मांग क्यों की जा रही है। वहीं एनसीपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री नवाब मलिक ने भी इस्तीफा ना लेने की बात का समर्थन किया है।
  • अनिल देशमुख के इस्तीफे की बढ़ती मांग को लेकर संजय राउत ने साधा निशाना
  • जब सरकार जांच के लिए तैयार है तो बार-बार इस्तीफे की मांग क्यों – राउत
  • परमबीर सिंह के पत्र के आधार पर इस्तीफे का सवाल ही पैदा नहीं होता – नवाब मलिक
यही नहीं संजय राउत ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर महाराष्ट्र राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की कोशिश की जा रही है। जो लोग ऐसा काम कर रहे हैं, उनके लिए ये ठीक नहीं होगा। संजय राउत (MP Sanjay Raut)  ने आगे कहा कि अगर ऐसा सोचा तो मैं उन्हें चेतावनी देता हूं कि ये आग उन्हें भी जला देगी।

राज ठाकरे बोले- अनिल देशमुख तुरंत इस्तीफा दें, केंद्र सरकार से की जांच की मांग

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख पर आरोप अपने पद से हटने के बाद लगाए गए हैं। अनिल देशमुख के खिलाफ जांच की जाएगी लेकिन पत्र में लगे आरोपों के आधार पर इस्तीफा लेने का सवाल ही पैदा नहीं होता।

इसके अलावा संजय राउत ने कहा कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने तय किया है कि अनिल देशमुख के ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं, उनकी जांच होनी चाहिए। संजय राउत ने कहा कि अगर हम सभी का इस्तीफा लेते रहेंगे तो सरकार चलाना मुश्किल हो जाएगा।

संजय राउत ने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे हैं, तब तक सभी मामलों की जांच सही तरीके से की जाएगी। संजय राउत ने साफ तौर पर कह दिया है कि मुंबई के पुलिस कमिश्नर के कंधे पर बंदूक रखकर चलाई जा रही है और विपक्षी दल लोगों को गुमराह कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था को लेकर बुलाई बैठक

वहीं गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे पर आज फैसला हो सकता है। महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार इस मुद्दे पर बैठक करेगी। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कानून-व्यवस्था को लेकर अपने आवास पर बैठक बुलाई है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे खुद चाहते हैं कि अनिल देशमुख अपने पद से इस्तीफा दे दें लेकिन एनसीपी के वरिष्ठ नेता जयंत पाटिल ने कह दिया है कि गृह मंत्री के इस्तीफे का सवाल ही नहीं पैदा होता है। गठबंधन की तीनों पार्टियों की संयुक्त बैठक होगी, जिस पर अनिल देशमुख के इस्तीफे को लेकर फैसला लिया जा सकता है।

Related Post

CM Dhami

स्मार्ट गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए सभी परिवारों को रोजगार से जोड़ने की दिशा में कार्य करें: सीएम धामी

Posted by - July 21, 2025 0
मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने राज्य के अम्ब्रेला ब्रांड ‘हाउस ऑफ हिमालयाज‘ का टर्न ओवर वर्ष 2030 तक…
CM Yogi

यूपी के स्कूल होंगे अपग्रेड, सीएम योगी बोले- हर कोई चाहता है कि उसका बच्चा पढ़ लिख ले

Posted by - January 4, 2024 0
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का आभार…
CM Bhajanlal Sharma

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में किए दर्शन

Posted by - April 12, 2025 0
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर गोविन्दपुरी, स्वेज फार्म स्थित श्री सिद्धेश्वर…