CM Vishnudev Sai

मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिलना सौभाग्‍य की बात: विष्णुदेव साय

64 0

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnudev Sai) ने गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर में दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की तारीफ की। उन्‍होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हम सौभाग्‍यशाली है, जो कि हमें ऐसे प्रधानमंत्री मिले। उन्‍होंने (CM Vishnudev Sai) पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्‍व में देश की सेना ने आतंकियों को इस दुनिया से उठा दिया। इन आतंकियों ने हमारी माताओं और बहनों के सिंदूर को उजाड़ा था। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर में जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को फिर से चेतावनी दी।

पीएम मोदी ने दो टूक संदेश देते हुए कहा कि हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और ये कीमत पाकिस्तान की सेना और पाक अर्थव्यवस्था चुकाएगी।

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान एक बात भूल गया कि अब मां भारती का सेवक मोदी यहां सीना तानकर खड़ा है। मोदी का दिमाग ठंडा रहता है, लेकिन लहू गर्म होता है। अब तो मोदी की नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है। गौरतलब है कि जम्‍मू-कश्‍मीर में 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। इसका बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्‍तान में आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया।

इस दौरान पाकिस्‍तान के एयरबेस और डिफेंस सिस्‍टम को भी तबाह कर दिया था। भारत सरकार ने पाकिस्‍तान को बेनकाब करने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिध‍ि मंडल दुनिया के प्रमुख देशों में भेजने का फैसला किया है,जो ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्‍तान के झूठ को विश्‍व पटल पर रखेगा।

Related Post

वीर सावरकर का अपमान

वीर सावरकर के अपमान प्रतिफल राहुल गांधी को जनता अवश्य देगी : विहिप

Posted by - December 15, 2019 0
नई दिल्ली। विश्व हिन्दू परिषद् (विहिप) ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर संबंधी बयान…
priyanka gandhi

उन्नाव कांड : प्रियंका ने कहा, परिवार को नजरबंद करने से क्या हासिल होगा?

Posted by - February 18, 2021 0
उन्नाव । उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में संदेहास्पद परिस्थितियों में दलितों बहनों के मौत मामले में सियासत शुरू हो गई।…