CM Vishnudev Sai

मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिलना सौभाग्‍य की बात: विष्णुदेव साय

136 0

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnudev Sai) ने गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर में दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की तारीफ की। उन्‍होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हम सौभाग्‍यशाली है, जो कि हमें ऐसे प्रधानमंत्री मिले। उन्‍होंने (CM Vishnudev Sai) पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्‍व में देश की सेना ने आतंकियों को इस दुनिया से उठा दिया। इन आतंकियों ने हमारी माताओं और बहनों के सिंदूर को उजाड़ा था। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर में जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को फिर से चेतावनी दी।

पीएम मोदी ने दो टूक संदेश देते हुए कहा कि हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और ये कीमत पाकिस्तान की सेना और पाक अर्थव्यवस्था चुकाएगी।

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान एक बात भूल गया कि अब मां भारती का सेवक मोदी यहां सीना तानकर खड़ा है। मोदी का दिमाग ठंडा रहता है, लेकिन लहू गर्म होता है। अब तो मोदी की नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है। गौरतलब है कि जम्‍मू-कश्‍मीर में 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। इसका बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्‍तान में आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया।

इस दौरान पाकिस्‍तान के एयरबेस और डिफेंस सिस्‍टम को भी तबाह कर दिया था। भारत सरकार ने पाकिस्‍तान को बेनकाब करने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिध‍ि मंडल दुनिया के प्रमुख देशों में भेजने का फैसला किया है,जो ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्‍तान के झूठ को विश्‍व पटल पर रखेगा।

Related Post

शाहीन बाग

शाहीन बाग: 40 दिनों बाद पुलिस की कार्रवाई शुरू, 7-8 लोगों को मंच से उठाकर पहुंचाया थाने

Posted by - January 24, 2020 0
नई दिल्ली। पिछले 40 दिनों से दिल्ली के शाहीन बाग में महिलाएं नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ लगातार प्रदर्शन…
PM

असम में महाबाहु- ब्रह्मपुत्र जलमार्ग सहित कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री

Posted by - February 19, 2021 0
आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को असम को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने…