CM Dhami

CM और केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने उत्तराखंड में कृषि, ग्रामीण योजनाओं की समीक्षा की

57 0

देहारादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को राज्य में कृषि और ग्रामीण विकास विभागों के तहत केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की ।

इसके अलावा चौहान ने देहरादून में राज्य अतिथि गृह परिसर में पौधारोपण भी किया।

एक्स पर एक अन्य पोस्ट में चौहान ने कहा, “प्रतिदिन एक पौधा लगाने के संकल्प के तहत आज देहरादून में बीजापुर राज्य अतिथि गृह परिसर में एक पौधा लगाया गया। प्रकृति मां की सेवा के इस अभियान में हमें उत्तराखंड सरकार में कृषि एवं किसान कल्याण, सैनिक कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री @ganeshjoshibjp जी का सहयोग मिला ।”

इससे पहले रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) खराब मौसम के बावजूद भू-वैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं का स्वागत किया और यात्रा मार्ग पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने श्रद्धालुओं से संवाद करते हुए यात्रा व्यवस्थाओं का सीधा फीडबैक लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी स्तर पर कोई असुविधा न हो मुख्यमंत्री ने बद्रीनाथ धाम में आयोजित भंडारे में भी भाग लिया, श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया तथा स्वयं भी प्रसाद ग्रहण किया।

Related Post

acharya mahamandaleshwar laxmi narayan tripathi

वायरल फोटोज पर आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने दी सफाई

Posted by - March 31, 2021 0
हरिद्वार। किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी (Acharya Mahamandaleshwar Laxmi Narayan Tripathi) की सोशल मीडिया में कई तस्वीरें…

खुद को पूर्व प्रधानमंत्री के खानदान का बताता हैै धर्मांतरण करवाने का आरोपी उमर गौतम

Posted by - June 22, 2021 0
एटीएस ने सोमवार को धर्मांतरण के मामले में जिस मोहम्मद उमर को गिरफ्तार किया है, वह खुद को पूर्व प्रधानमंत्री…