CM Dhami

गरीब मुस्लिम वर्ग के कल्याण में होगा वक्‍फ संपत्तियों का उपयोग : धामी

126 0

देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में आयोजित वक्फ कानून पर कार्यशाला के दौरान विवाद उत्पन्न हो गया जब कुछ मुस्लिम महिलाओं ने नए वक्फ कानून को लेकर सवाल उठाए और विरोध जताया।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) भी उपस्थित थे, लेकिन कार्यक्रम के दौरान कुछ महिलाओं ने वक्फ कानून के खिलाफ अपनी असहमति व्यक्त की, जिससे माहौल बिगड़ गया।

कार्यशाला का उद्देश्य मुस्लिम महिलाओं को वक्फ कानून के लाभ और इसके विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी देना था। लेकिन जैसे ही देहरादून की शकीला आलम से इस विषय पर सवाल किया गया, उन्होंने अपनी असहमति जताई। शकीला आलम ने आरोप लगाया कि वक्फ बोर्ड द्वारा किए गए संशोधनों से गरीब मुस्लिमों पर अत्याचार बढ़ेगा। उनका कहना था कि वक्फ की ज़मीन पर रहने वाले गरीबों से अब ज्यादा किराया लिया जाएगा, जो उन्हें स्वीकार्य नहीं है।

शकीला ने कहा, “वक्फ की ज़मीन पर जो गरीब मुसलमान रह रहे हैं, उनसे अब पांच-पांच हजार रुपये लिए जाएंगे। यह कहां का इंसाफ है? सुना है कि वक्फ संपत्तियों को तोड़ा जाएगा और लोगों को वहां से हटाया जाएगा।”

शकीला का आरोप था कि उन्हें यह जानकारी वक्फ बोर्ड के सदस्यों से मिली थी। विवाद बढ़ने पर बीजेपी कार्यकर्ता शहजाद आलम ने हस्तक्षेप किया और शकीला आलम को शांत करने की कोशिश की, लेकिन वे किसी की सुनने को तैयार नहीं थीं। बाद में बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने शकीला को कार्यक्रम स्थल से बाहर ले जाने का प्रयास किया।

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के महासचिव यास्मीन आलम ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी और कहा, “इन महिलाओं को भ्रमित किया गया है, और हम उन्हें इस कार्यशाला के माध्यम से सही जानकारी देंगे। नए वक्फ कानून को लेकर कई गलतफहमियां फैलाई जा रही हैं।” उन्होंने स्पष्ट किया कि न तो कोई मस्जिद तोड़ी जाएगी, न ही कोई मदरसा बंद होगा, और न ही वक्फ संपत्तियों से किसी गरीब को हटाया जाएगा।

कार्यशाला की शुरुआत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने वक्फ कानून के महत्व पर बात की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद वक्फ संपत्तियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार 5700 वक्फ संपत्तियों की जांच करेगी, क्योंकि इनमें से कई संदेह के घेरे में हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, “वक्फ संपत्तियों का उपयोग अब गरीबों के उत्थान के लिए किया जा रहा है।” उन्होंने वक्फ कानून में सुधारों की प्रक्रिया को सही दिशा में बताया और दावा किया कि इन सुधारों से वक्फ संपत्तियों का सदुपयोग होगा।

Related Post

25 thousand government jobs in four years: CM Dhami

सख्त नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद नहीं हुआ एक भी भर्ती परीक्षा पेपरलीक: सीएम धामी

Posted by - September 6, 2025 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) के चार साल के कार्यकाल में युवा वर्ग सबसे बड़ा लाभार्थी बनकर उभरा…
CM Vishnudev Sai

सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री साय

Posted by - March 16, 2024 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव (CM Vishnudev Sai) साय आज शनिवार को अपने निवास में छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा)…
Former Uttarakhand CM Rawat met CM Yogi

मुख्यमंत्री योगी से मिले उत्तराखंड के पूर्व सीएम रावत

Posted by - June 4, 2023 0
गोरखपुर। सांगठनिक कार्य के सिलसिले में गोरखपुर आए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने रविवार…
CM Yogi

देश की आवाज है जीतेंगे तो मोदी ही : योगी आदित्यनाथ

Posted by - May 16, 2024 0
फतेहपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने जिले की बिन्दकी तहसील…