IIT

ITI छात्रों को इंडस्‍ट्री में करनी होगी 15 दिन की अनिवार्य ट्रेनिंग

616 0

लखनऊ। अब सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों ITI में इंडस्ट्री की मांग के हिसाब से अनिवार्य प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षित युवकों को MSME से जुड़ी इकाइयों में कम से कम 15 दिन की ट्रेनिंग भी दिलाई जाएगी। ट्रेनिंग के बिना कोर्स अधूरा माना जाएगा।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थान ITI में अध्ययनरत छात्रों के लिए MSME से जुड़ी इकाइयों में 15 दिन की ट्रेनिंग अनिवार्य कर दी गई है। बिना ट्रेनिंग के कोर्स पूरा नहीं मना जाएगा। छात्रों के ट्रेनिंग व्‍यवस्‍था की जिम्‍मेदारी आईटीआई संस्थान उठाएंगे। यूपी के 305 आईटीआई में 1.72 लाख छात्र-छात्राएं विभिन्‍न कोर्सों में पढ़ाई कर रहे हैं।

पीपीपी मॉडल पर तैयार हो रहे 16 आईटीआई

एमडी कौशल विकास कुनाल शिलकू के बताया कि इससे छात्रों को इंडस्‍ट्री से जुड़े कामकाज को समझने में आसानी होगी। उन्‍होंने बताया कि जब छात्र शुरुआती दौर से ही इंडस्‍ट्री से जुड़ेगा तो आगे चल कर उसे कार्य करने में परेशानी नहीं होगी। उन्‍होंने बताया कि प्रदेश में युवाओं के कौशल विकास के लिए मुख्‍यमंत्री के निर्देश पर 16 आईटीआई पीपीपी मॉडल पर तैयार हो रहे हैं।

छात्रों का होगा दो लाख का बीमा

विभाग की ओर से ट्रेनिंग करने वाले प्रत्‍येक छात्र का दो लाख रुपये का बीमा कराया जाएगा। अगर इंडस्‍ट्री में 15 दिन की ट्रेनिंग के दौरान कोई हादसा होता है तो छात्र को दो लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।

Related Post

CM Yogi garlanded the statue of Dr. Shyama Prasad Mukherjee

भारत की एकता और अखंडता के लिए समर्पित रहा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन: सीएम योगी

Posted by - July 6, 2025 0
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने रविवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा…