grammy awards

ग्रैमी अवॉर्ड्स : बियोन्से को मिले चार पुरस्कार, रचा इतिहास

2132 0
वॉशिंगटन । लॉस एंजिलिस में पॉप स्टार बियोन्से (Beyonce) 2021 में चार और ग्रैमी पुरस्कार जीत कर, सबसे अधिक 28 ग्रैमी पुरस्कार (63rd Grammy Awards) अपने नाम करने वाली महिला बन गई हैं। इन चार पुरस्कार के साथ कुल 28 ग्रैमी पुरस्कार जीत कर बियोन्से (Beyonce) ने मशहूर गायिका एलिसन क्राउस का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वही बियोन्से (Beyonce) के साथ ही ग्रैमी पुरस्कार (63rd Grammy Awards) इस साल गायिका टेलर स्विफ्ट के लिए भी खास रहा।

लॉस एंजिलिस में पॉप स्टार बियोन्से (Beyonce) 2021 में चार और ग्रैमी पुरस्कार जीत (63rd Grammy Awards) कर, सबसे अधिक 28 ग्रैमी पुरस्कार (63rd Grammy Awards) अपने नाम करने वाली महिला बन गई हैं।

‘रिकॉर्डिंग अकादमी’ द्वारा आयोजित 63वें ग्रैमी पुरस्कार समारोह में बियोन्से  (Beyonce) नौ श्रेणियों में नामित थीं। उन्हें मेगन थी स्टालियान (रैपर) के साथ ‘सैवेज (रिमिक्स)’ के लिए बेस्ट रैप श्रेणी में पुरस्कार मिला। ‘ब्लैक परेड’ के लिए सर्वश्रेष्ठ ‘आरएंडबी’ प्रस्तुति पुरस्कार, ‘ब्राउन (Beyonce) स्किन गर्ल’ के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ संगीत वीडियो’ और ‘सैवेज’ के लिए भी एक और पुरस्कार मिला।

इन चार पुरस्कार के साथ कुल 28 ग्रैमी पुरस्कार  (63rd Grammy Awards) जीत कर बियोन्से (Beyonce) ने मशहूर गायिका एलिसन क्राउस का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ब्रिटिश ऑर्केस्ट्रा एवं ऑपरेटिव कंडक्टर सर जॉर्ज सोल्टी के नाम सबसे अधिक 31 ग्रैमी जीतने का रिकॉर्ड है।

बियोन्से (Beyonce) ने कहा, ‘एक कलाकार के तौर पर, मेरा मानना है कि यह मेरा और हम सभी का कर्तव्य है कि हम मौजूदा समय को प्रतिबिंबित करें। इसलिए मैं उन सभी लोगों का आभार व्यक्त करना चाहती हूं जो मुझे और पूरी दुनिया को प्रेरित करते हैं।’

बियोन्से (Beyonce) के साथ ही ग्रैमी पुरस्कार इस साल गायिका टेलर स्विफ्ट के लिए भी खास रहा। अपने एल्बम ‘फोल्कओर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ एल्बम का पुरस्कार अपने नाम कर वह तीन बार यह शीर्ष पुरस्कार हासिल करने वाली पहली महिला बन गई हैं।

इससे पहले गायिका ने 2010 में अपने एल्बम ‘फियरलेस’ और 2015 में एल्बम ‘1989’ के लिए भी सर्वश्रेष्ठ एल्बम की श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार जीता था। स्विफ्ट ने कहा, ‘पृथक-वास के दौरान मुझे लिखने का सबसे अच्छा समय मिला।’ स्विफ्ट का यह एल्बम ‘फोल्कओर’ पिछले साल जुलाई में रिलीज हुआ था।

Related Post

विवेक ओबेरॉय ने कमल हासन पर साधा निशाना, ”प्लीज सर, देश को मत बांटो’

Posted by - May 14, 2019 0
एंटरटेनमेंट डेस्क। लोकसभा चुनावों के बीच कमल हासन ने बीते रोज एक बेहद विवादित बयाने जिसके बाद कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो…
'कैप्टन अमेरिका' की अभिनेत्री

‘कैप्टन अमेरिका’ की अभिनेत्री पर मां की हत्या का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Posted by - January 2, 2020 0
नई दिल्ली। क्रिस इवांस स्टारर फिल्म ‘कैप्टन अमेरिका: द फर्स्ट एवेंजर’ में एक छोटी सी भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री ने…
Kajol

काजोल की ‘त्रिभंगा’ जनवरी में ऑनलाइन होगी रिलीज

Posted by - November 24, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल (Kajol) की फिल्म ‘त्रिभंगा’ ऑनलाइन अगले साल जनवरी में रिलीज होगी। यह जानकारी काजोल ने इंस्टाग्राम…