Kidnapping case in Agra

आगरा अपहरण कांड: मेहताब गिरफ्तार, गुलफाम और रिंकू गए जेल

662 0

आगरा। जिला की पुलिस ने किशोरी अपहरण कांड (Kidnapping case in Agra) में आरोपी रिंकू साहू को गिरफ्तार कर लिया है। इसी मामले में ताजगंज पुलिस ने दो वर्ष पुराने केस में मेहताब राणा के भाई गुलफाम को भी गिरफ्तार कर लिया।मेहताब के खिलाफ एक नया मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

मामले में ताजगंज पुलिस ने दो वर्ष पुराने केस में मेहताब राणा के भाई गुलफाम को भी गिरफ्तार कर लिया। इसी मुकदमे में पहले से गिरफ्तार की गईं मेहताब की पत्नी और दो भाभी सहित पांच लोगों के नाम बता दिए गए हैं। पुलिस ने मेहताब राणा के खिलाफ एक नया मुकदमा भी दर्ज किया है।

Amazon Prime की प्रमुख अपर्णा पुरोहित को सुप्रीम कोर्ट से राहत

इंस्पेक्टर न्यू आगरा भूपेंद्र बालियान के अनुसार-“दिल्ली निवासी रिंकू साहू और ग्वालियर निवासी दिव्यांशु चैहान 23 फरवरी को किशोरी अगवा करके दिल्ली ले गए थे। रिंकू साहू ने बुर्का पहनकर हॉस्पिटल से बाहर किशोरी को ले गया था। लड़की नाबालिग है। इसलिए उसकी मर्जी कानूनन कोई मायने नहीं रखती है। भले ही किशोरी ने मर्जी से रिंकू के साथ जाने का बयान दिया है। मगर जिस अंदाज में उसे ले जाया गया वह गैर कानूनी था। इसलिए रिंकू और दिव्यांशु अभियुक्त हैं. दिव्यांशु ग्वालियर जेल में है। उसे वारंट पर आगरा लाया जाएगा। गुरुवार को रिंकू साहू को जेल भेज दिया गया।”

इंस्पेक्टर ने बताया कि, “मेरठ निवासी मेहताब राणा के खिलाफ एक नया मुकदमा लिखा है। यह मुकदमा किशोरी की तहरीर पर लिखा गया है, जिसमें किशोरी का आरोप है कि 15 फरवरी को मेहताब राणा उसे दयालबाग मार्ग पर मिला था। मेहताब ने उसे हत्या की धमकी दी और पुराना मुकदमा वापस लेने को कहा था।

किशोरी ने कोर्ट में दिए अपने बयान में भी इस बात का जिक्र किया है। मेहताब के खिलाफ ताजगंज थाना में वर्ष 2018 में दर्ज मुकदमा हुआ था, जिसमें वह जमानत पर है। इस मामले में मेहताब को गिरफ्तार कर लिया है। उसे आज को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उसके भाई ताजगंज पुलिस ने गुरुवार को गुलफाम को जेल भेज दिया है। ”

यह था 2018 का मामला

वर्ष 2018 में ताजगंज निवासी किशोरी का दो बार अपहरण हुआ था। दूसरी बार बरामदगी के बाद पुलिस ने मेरठ निवासी मेहताब राणा को दुराचार, अपहरण और पोक्सो एक्ट के तहत जेल भेजा था। विवेचना में मेरठ निवासी इदरीश और दानिश के नाम बढ़ाए गए। इस मामले में अभी हल्ला मचने पर इदरीश और दानिश को भी जेल भेजा दिया है।

Related Post

CM Yogi bowed his head in the court of Shri Ramlala

मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी और श्रीरामलला के दरबार में टेका मत्था

Posted by - May 23, 2025 0
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे। सीएम योगी का रामकथा पार्क स्थित…
Regional Sports Stadium

हाइटेक होगा गोरखपुर रीजनल स्टेडियम, ”दिन ही नहीं, रात में भी प्रतियोगिताएं”

Posted by - February 18, 2023 0
गोरखपुर। गोरखपुर समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। गोरखपुर रीजनल स्टेडियम ( Regional Sports Stadium) का…
AK Sharma

डेंगू, मलेरिया की रोकथाम के लिए फॉगिंग, एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया जाए: एके शर्मा

Posted by - July 26, 2023 0
लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने निर्देश दिये हैं कि सभी नगर निकायों…