up panchayat elections

चार चरणों मे हो सकता है पंचायत चुनाव, 20 मार्च के बाद जारी होगी अधिसूचना !

648 0

लखनऊ । राज्य में पंचायत चुनाव (up panchayat elections) को लेकर चल रही तैयारियां अंतिम चरण में हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा के मुताबिक 20 मार्च के आसपास पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। चुनाव को चार चरणों में कराने की कवायद चल रही है।

‘CM साहब बच्चों का ध्यान रखना’ इतना लिखकर दारोगा ने खुद को गोली मार ली

उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (up panchayat elections) को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग से लेकर पंचायती राज विभाग के स्तर पर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पंचायतों के आरक्षण को लेकर प्रक्रिया अंतिम दौर में है। पंचायतों का आरक्षण जारी कर दिया गया है और अब इनमें आपत्ति और निस्तारण की कार्रवाई चल रही है। वहीं उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव (up panchayat elections) 4 चरणों में कराए जाने को लेकर जानकारी मिली है। ऐसी सूचना है कि पूरे प्रदेश के 75 जिलों को चार भागों में बांटते हुए चुनाव कराया जाएगा।

चार चरणों मे होगा पंचायत चुनाव

राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव इस बार प्रदेश में 4 चरणों में कराए जाएंगे। प्रदेश के 18 मंडलों के एक-एक जिले को एक चरण में लेते हुए चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से सभी मंडलायुक्त के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी की गई है। एक जिले में पूरी चुनाव प्रक्रिया एक ही चरण में संपन्न कराने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए गए हैं निर्देश

राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों से संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्रों की जानकारी मांगी है। चुनावों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के दिशा निर्देश दिए गए हैं। सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि पंचायतों के आरक्षण की अंतिम प्रकाशन की कार्यवाही 14 से 15 मार्च तक पूरी हो जाएगी। उसके बाद पंचायतों के आरक्षण की फाइनल सूची पंचायती राज विभाग की तरफ से राज्य निर्वाचन आयोग भेजी जाएगी। उसके बाद पंचायत चुनाव को चरणों में कराने की औपचारिक अधिसूचना और चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार पंचायत चुनाव 20 मार्च से लेकर 25 मार्च के बीच कभी भी घोषित की जाएगी।

शासन स्तर पर चल रही है बातचीत

राज्य निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक व अपर मुख्य सचिव के स्तर पर भी बातचीत की गई है। पुलिस व पीएसी बल उपलब्ध कराने की बात कही गई है। इसके साथ ही पंचायत चुनाव में लगने वाले कर्मचारियों को भी चिन्हित करते हुए जिला वार तैनाती को लेकर जिला स्तर पर प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

अंतिम चरण में हैं तैयारियां

राज्य निर्वाचन आयोग के अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा के मुताबिक पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के स्तर पर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पंचायतों के आरक्षण की अंतिम सूची आयोग को मिलने के बाद शासन स्तर पर विचार-विमर्श करते हुए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। 20 मार्च के आसपास पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी।

Related Post

Navdeep Rinwa

अभियान को सफल बनाने के लिए भागीदार बने, जिम्मेदार बनें: मुख्य निर्वाचन अधिकारी

Posted by - October 30, 2023 0
लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों…
CM Yogi

खान-पान की सामग्री में मिलावट खोरी स्वीकार नहीं: सीएम योगी

Posted by - October 1, 2022 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने पर्व-त्योहारों के दृष्टिगत खान-पान के वस्तुओं की शुद्धता के लिए प्रदेशव्यापी अभियान शुरू…
AK Sharma

ऊर्जा मंत्री ने विभूति खंड स्थित 33 केवी उपकेंद्र का किया रात्रि में निरीक्षण

Posted by - May 5, 2022 0
लखनऊ। प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने भीषण गर्मी में लखनऊ वासियों को विद्युत…
Sadhu-Saints

संतों ने की प्रार्थना- मानसिक संतुलन खो बैठे अखिलेश को ईश्वर सद्बुद्धि प्रदान करें

Posted by - September 12, 2024 0
लखनऊ। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बयान पर सूबे के साधु-संत (Sadhu-Saints) नाराज हो गए। धर्माचार्यों ने अखिलेश पर आरोप…
High-tech

मनरेगा योजना के तहत इजरायली तकनीक पर आधारित हाई-टेक नर्सरी की जाएगी स्थापित

Posted by - June 13, 2022 0
लखनऊ: बागवानी को बढ़ावा देने और ग्रामीण आजीविका में सुधार के दोहरे उद्देश्य को पूरा करने के लिए, उत्तर प्रदेश…