UP Board

UP में 8,513 केंद्रों पर संपन्न होगी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा

447 0

लखनऊ । यूपी बोर्ड (UP Board) की 10वीं व 12वीं की परीक्षा के लिए केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। इस बार बोर्ड की परीक्षा में कुल 8,513 केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। बोर्ड (UP Board) के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि अंतिम सूची में जिन केंद्रों का निर्धारण हुआ है, उसी में परीक्षा कराई जाएगी। केंद्रों में बदलाव नहीं किया जाएगा।

अलीगढ़: किशोरी की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) (UP Board) ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा के लिए केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी है। इस बार बोर्ड (UP Board)  की परीक्षा में कुल 8,513 केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। समस्त केंद्रों का ब्योरा यूपी बोर्ड (UP Board)  की वेबसाइट में अपलोड कर दिया गया है।

बता दें कि 10वीं व 12वीं की बोर्ड(UP Board)  परीक्षा में इस बार 56,03,813 अभ्यर्थी शामिल होंगे। कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 29,94,312 है। इसमें छात्र 16,74,022 व छात्राओं की संख्या 13,20,290 है, जबकि 12वीं में कुल 26,09,501 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

इसमें छात्रों की संख्या 14,73,771 और छात्राओं की संख्या 11,35,730 है। बोर्ड की ओर से परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दिए जाने के बाद इन केंद्रों पर आवश्यक तैयारी शुरू कर दी गई है। बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि अंतिम सूची में जिन केंद्रों का निर्धारण हुआ है, उसी में परीक्षा कराई जाएगी. केंद्रों में बदलाव नहीं किया जाएगा।

बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला के द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में सभी केंद्र प्रभारियों और प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किया गया है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए, जिससे शासन की मंशा के अनुरूप नकल विहीन परीक्षा को संपन्न कराया जा सके।

Related Post

CM Yogi

सभी नगरों में इनर रिंग रोड का विकास करना आवश्यक, तैयार करें कार्ययोजना: सीएम योगी

Posted by - January 3, 2024 0
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के समक्ष आज उनके सरकारी आवास पर आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में…
AK Sharma

उपभोक्तओ को विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्या का सामना न करना पड़े: एके शर्मा

Posted by - March 17, 2023 0
लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma)  ने प्रदेश की विद्युत व्यवस्था एवं बेहतर आपूर्ति…