देश विरोधी; फर्जी दस्तावेजों के जरिये बनवा लिया था पासपोर्ट

देश विरोधी; फर्जी दस्तावेजों के जरिये बनवा लिया था पासपोर्ट

680 0

यूपी एसटीएफ ने फर्जी दस्तावेजों के जरिये बैंक खाता खोलकर रुपये लेन-देन करने वाले नेपाली नागरिक मो. सलीम को गिर तार अयोध्या से गिर तार किया है। वह वाट्सएप कॉल के जरिए पाकिस्तान, सऊदी अरब और सूडान के नागरिकों से भी बात भी करता था। उसके पास से फर्जी आधार कार्ड और नेपाली दस्तावेज बरामद हुए हैं।

आँखों में धूल झोंक कर बाइक चुराई

एडीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि गिर तार किया गया आरोपी मो. सलीम खान नेपाल के बांके जिले के लक्षनपुर, नेपालगंज का रहने वाला है। प्रशांत कुमार ने बताया कि एसटीएफ को काफी समय से सूचना मिल  रही थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति अयोध्या व उसके आस पास के जिलों में अलग-अलग स्थान पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपनी पहचान को छिपाकर रह रहा है। इस सूचना पर एसटीएफ की एक टीम छानबीन में लगायी गयी।

जांच में पता चला कि ये व्यक्ति नेपाली नागरिक सलीम खान है। उसने अपनी जन्म तिथि व अन्य पहचान छिपाकर फर्जी दस्तावेज से अपना आधार बनवाया है जिसका न बर 381360937629 है। उसी आधार पर उसने भारतीय मोबाइल सिम कार्ड लिया है और वर्ष-2016 में श्रावस्ती में इलाहाबाद व इण्डियन बैंक की हेमपुर ब्रांच में खाता सं या खुलवाया है। उसने अपने अभिलेखों में तीन अलग-अलग जन्मतिथियों को अंकित कराकर भी जालसाजी की है।

आधार कार्ड में जन्मतिथि 01-01-1981 अंकित करायी गयी है और उसी आधार कार्ड के आधार पर खोले गये इलाहाबाद बैंक के खाते में जन्मतिथि 20-09-1976 व पता परसोहना, श्रावस्ती दर्ज कराया गया है। एडीजी ने बताया कि बीती रात आरोपी सलीम की लोकेशन अयोध्या के सुचित्तागंज बाजार में मिली। वहीं पर घेराबंदी कर उसे गिर तार कर लिया गया। है। उसने पूछताछ में बताया कि उसने फर्जी दस्तावेजो के आधार पर इलाहाबाद व इण्डियन बैंक में अपना खाता वर्ष-2016 में खुलवाया है और 2 भारतीय मोबाइल सिम कार्ड भी लिया है जिसका उपयोग करता है।

इसके अतिरिक्त उसके कब्जे से 2 नेपाली सिम कार्ड भी बरामद हुए। उसके मोबाइल फोन में इन्टरनेट एप्प के माध्यम से चैटिंग व कालिंग किया जाना पाया गया। उसके पास से बरामद नेपाली पासपोर्ट की फोटो कॉपी बरामद हुई जिसमें उसकी जन्मतिथि 01-08-1989 है।

Related Post

CM Dhami

सीएम धामी ने अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ियों के साथ किया भ्रमण

Posted by - December 17, 2022 0
देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने  शनिवार को अंबेडकर स्टेडियम, देहरादून में देश के अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ियों के साथ…
sarbanand sonwal

CM सर्बानंद सोनोवाल ने लगवाई कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज़

Posted by - April 8, 2021 0
गुवाहाटी।असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (CM Sarbananda Sonowal) ने गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली…
CM Dhami

मुख्यमंत्री धामी बोले- कांग्रेस के हैं तीन मित्र, तुष्टिकरण-भ्रष्टाचार-काली कमाई

Posted by - March 31, 2024 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने रविवार को कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश…