देश विरोधी; फर्जी दस्तावेजों के जरिये बनवा लिया था पासपोर्ट

देश विरोधी; फर्जी दस्तावेजों के जरिये बनवा लिया था पासपोर्ट

626 0

यूपी एसटीएफ ने फर्जी दस्तावेजों के जरिये बैंक खाता खोलकर रुपये लेन-देन करने वाले नेपाली नागरिक मो. सलीम को गिर तार अयोध्या से गिर तार किया है। वह वाट्सएप कॉल के जरिए पाकिस्तान, सऊदी अरब और सूडान के नागरिकों से भी बात भी करता था। उसके पास से फर्जी आधार कार्ड और नेपाली दस्तावेज बरामद हुए हैं।

आँखों में धूल झोंक कर बाइक चुराई

एडीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि गिर तार किया गया आरोपी मो. सलीम खान नेपाल के बांके जिले के लक्षनपुर, नेपालगंज का रहने वाला है। प्रशांत कुमार ने बताया कि एसटीएफ को काफी समय से सूचना मिल  रही थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति अयोध्या व उसके आस पास के जिलों में अलग-अलग स्थान पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपनी पहचान को छिपाकर रह रहा है। इस सूचना पर एसटीएफ की एक टीम छानबीन में लगायी गयी।

जांच में पता चला कि ये व्यक्ति नेपाली नागरिक सलीम खान है। उसने अपनी जन्म तिथि व अन्य पहचान छिपाकर फर्जी दस्तावेज से अपना आधार बनवाया है जिसका न बर 381360937629 है। उसी आधार पर उसने भारतीय मोबाइल सिम कार्ड लिया है और वर्ष-2016 में श्रावस्ती में इलाहाबाद व इण्डियन बैंक की हेमपुर ब्रांच में खाता सं या खुलवाया है। उसने अपने अभिलेखों में तीन अलग-अलग जन्मतिथियों को अंकित कराकर भी जालसाजी की है।

आधार कार्ड में जन्मतिथि 01-01-1981 अंकित करायी गयी है और उसी आधार कार्ड के आधार पर खोले गये इलाहाबाद बैंक के खाते में जन्मतिथि 20-09-1976 व पता परसोहना, श्रावस्ती दर्ज कराया गया है। एडीजी ने बताया कि बीती रात आरोपी सलीम की लोकेशन अयोध्या के सुचित्तागंज बाजार में मिली। वहीं पर घेराबंदी कर उसे गिर तार कर लिया गया। है। उसने पूछताछ में बताया कि उसने फर्जी दस्तावेजो के आधार पर इलाहाबाद व इण्डियन बैंक में अपना खाता वर्ष-2016 में खुलवाया है और 2 भारतीय मोबाइल सिम कार्ड भी लिया है जिसका उपयोग करता है।

इसके अतिरिक्त उसके कब्जे से 2 नेपाली सिम कार्ड भी बरामद हुए। उसके मोबाइल फोन में इन्टरनेट एप्प के माध्यम से चैटिंग व कालिंग किया जाना पाया गया। उसके पास से बरामद नेपाली पासपोर्ट की फोटो कॉपी बरामद हुई जिसमें उसकी जन्मतिथि 01-08-1989 है।

Related Post

राजयोगिनी दादी जानकी का निधन

ब्रह्माकुमारी संस्थान की प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी का 104 वर्ष की उम्र में निधन

Posted by - March 27, 2020 0
माउंट आबू । राजस्थान के सिरोही जिले के माउंट आबू में स्थित आध्यात्मिक संगठन ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका एवं…
CM Sai

नामांकन में 5 दिन बचे हैं और कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिल रहे: सीएम साय

Posted by - March 23, 2024 0
बस्तर/रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Sai) ने कांग्रेस और भूपेश बघेल पर एक बार फिर तीखा हमला किया है।…
Pushkar Singh Dhami

पुष्कर सिंह धामी ने छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में वर्चुअल किया प्रतिभाग

Posted by - April 1, 2022 0
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में देशभर के विद्यार्थियों को…