पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

837 0
मलिहाबाद के गांव बड़ी गढ़ी में आम के बाग से एक युवक शव संदिग्घ अवस्था में तार के फंदे से लटकता मिला है। शव लटकता देख मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी मलिहाबाद ने बताया कि ग्राम बड़ी गढ़ी निवासी कल्लू निजी काम करता था।
सोमवार की सुबह इलाके में स्थित आम के बाग में पेड में तार के फंदे से कल्लू का शव लटकता मिला है। शव लटकता मिलने की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई। घटना स्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, उधर पुलिस ने मामले को आत्महत्या मान रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो सकेगें।
प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या
मृतक की मां श्यामरानी ने बताया कि कल्लू का गांव में ही रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजन कल्लू के विरोध में थे। पीड़िता का आरोप है कि युवती और उसके पिता, मां व अन्य परिजनों ने कल्लू की हत्या कर शव को तार से फंदे से लटकाया है। पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी है।

Related Post

Maha Kumbh

महाकुम्भ से विदा हुए सनातन के संरक्षक दंडी स्वामी संत, संगम में किया महाकुम्भ का आखिरी स्नान

Posted by - February 15, 2025 0
महाकुम्भ नगर। प्रयागराज महाकुम्भ (Maha Kumbh) अपने समापन की तरफ अग्रसर है। बसंत पंचमी के अमृत स्नान के बाद पहले…
Maha Kumbh

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की देखभाल करेंगे एम्स और आर्मी के स्पेशलिस्ट डॉक्टर

Posted by - November 28, 2024 0
प्रयागराज : महाकुम्भ (Maha Kumbh) में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की देखभाल के लिए इस बार विशेष इंतजाम…