Corona vaccination

कोरोना वैक्सीनेशन फेज-3: UP में 23 हजार लोगों को मिलेगा लाभ

529 0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का तीसरा चरण सोमवार से आम लोगों के लिए शुरू हो रहा है। तीसरे चरण के वैक्सीनेशन  (Corona Vaccination) के लिए प्रदेश में 225 केंद्र बनाए गए हैं. 23,000 लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा। निजी अस्पतालों में टीके के लिए 250 रुपये देने होंगे।

Covid-19 Vaccination का दूसरा चरण आज से शुरू, जानिए, कहां करें रजिस्टर

केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का तीसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया। तीसरे चरण में आम लोगों में 60 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के वह लोग, जिनको शुगर, ब्लड प्रेशर आदि बीमारी हैं, उनको टीका लगाया जाना है। निजी अस्पतालों में टीका लगवाने के लिए लोगों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। इसके लिए लोगों को 250 रुपये देने पड़ेंगे।

प्रत्येक जिले में बनाए गए तीन टीकाकरण केंद्र

तीसरे चरण के वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के लिए उत्तर प्रदेश में 225 केंद्र बनाए गए हैं। लगभग 23,000 लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा। प्रत्येक जिले में तीन टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। निजी अस्पताल और दो सरकारी अस्पताल को टीकाकरण केंद्र बनाया गया है।

वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के लिए कराना होगा पंजीकरण

पंजीकरण के लिए पहचान पत्र और मोबाइल नंबर अनिवार्य है। 59 साल कुछ माह पूरे करने वाले ऐसे लोग जिनकी उम्र 2021 में 60 साल पूरी हो जाएगी, उन्हें भी वैक्सीनेशन  (Corona Vaccination) का लाभ मिलेगा। शहरी क्षेत्र में लोग खुद पंजीकरण करा सकते हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में पंजीकरण के लिए एएनएम और आशा की मदद ली जाएगी।

निजी अस्पताल में वैक्सीन के बदले देने होंगे ढाई सौ रुपये

निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) करवाने पर 250 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि, सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में टीका लगाया जाएगा। 45 वर्ष से ऊपर बीमार लोगों को वैक्सीनेशन के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट जरूरी होगा। इन लोगों को वैक्सीनेशन के दौरान अपना मेडिकल सर्टिफिकेट लाना होगा। केंद्र सरकार की ओर से 20 बीमारियों की लिस्ट तैयार की गई है। यह बीमारी होने पर टीकाकरण (Corona Vaccination) का लाभ मिलेगा। लाभार्थी सुबह 9 बजे से कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं।

16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन की हुई थी शुरुआत

भारत में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन  (Corona Vaccination) की शुरुआत हुई थी, तब पहले फेज में कोरोना वॉरियर्स, स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन देने काम शुरू किया गया था। केंद्र सरकार की ओर से मुफ्त वैक्सीन लगाई गई।

Related Post

AK Sharma

अयोध्या धाम को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए नो प्लास्टिक बैग जोन विकसित किये जाएं: एके शर्मा

Posted by - January 16, 2024 0
अयोध्या। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) मंगलवार को अयोध्या धाम पहुंचकर 22 जनवरी को…
CM Yogi

यूपी में तेज होगी नगर निकायों को वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाने की कवायद: सीएम योगी

Posted by - June 23, 2022 0
लखनऊ: प्रदेश सरकार सभी नगर निकायों को वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने की कार्ययोजना तैयार करने जा रही…
CM Yogi

सदन में स्वस्थ चर्चा से प्रदेश का विकास और जनता की समस्याओं का होता है समाधान: सीएम योगी

Posted by - December 15, 2024 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शीतकालीन सत्र से पहले रविवार को राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ सर्वदलीय…