school_open

UP में 1 मार्च से खुलेंगे एक से पांच तक के स्कूल, गाइडलाइन जारी

606 0

लखनऊ । करीब 1 साल के लंबे समय के बाद 1 मार्च से कक्षा 1 से 5 तक के बच्चे भी स्कूल (school re-open) जाएंगे। कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई पहले ही शुरू हो चुकी है। ऐसे में छोटे बच्चों के स्कूल भी पहुंचने से एक बार फिर स्कूलों (school re-open) में रौनक नजर आएगी।

हालांकि, बीते दिनों ला मार्ट्स कॉलेज के कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर अभिभावक कुछ आशंकित भी हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन की ओर से कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। साफ किया है कि इन दिशा-निर्देशों का सभी को पालन करना होगा।

खिलौना मेला उद्घाटन में बोले PM- ‘Hand Made in India’ की बढ़ रही डिमांड

यूपी में 1 मार्च से कक्षा 1 से 5 तक के बच्चे भी स्कूल (school re-open)जाएंगे। कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई पहले ही शुरू हो चुकी है। ऐसे में छोटे बच्चों के स्कूल भी पहुंचने से एक बार फिर स्कूलों में रौनक नजर आएगी। इस दौरान कोरोना के दिशा-निर्देशों का सभी को पालन करना होगा।

50 प्रतिशत छात्रों को ही बुलाया जाएगा

प्रत्येक कक्षा में छात्रों की कुल क्षमता की 50 प्रतिशत उपस्थिति प्रथम दिन रहे तथा शेष 50 प्रतिशत की उपस्थिति दूसरे दिन रहे। इस प्रकार किसी भी कार्य दिवस पर किसी भी कक्षा में कुल क्षमता का 50 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति नहीं होगी।

2 दिन चलेगी ऑफलाइन क्लास

  • प्राथमिक स्तर पर सोमवार व गुरुवार को कक्षा एक व पांच की कक्षाएं।
  • मंगलवार व शुकवार को कक्षा 2 व 4 की कक्षाएं।
  • बुधवार व शनिवार को कक्षा 3 की कक्षाएं।
  • उच्च प्राथमिक स्तर पर सोमवार व बृहस्पतिवार को कक्षा 6 की कक्षाएं।
  • मंगलवार व शुकवार को कक्षा 7 की कक्षाएं।
  • बुधवार व शनिवार को कक्षा 8 की क्लास होगी।

इन दिशा निर्देशों का रखना होगा ध्यान

  • विद्यालय कैम्पस एवं सभी कक्षाओं के फर्नीचर, उपकरण , स्टेशनरी भंडारकक्ष, पानी की टंकी, किचन, वॉशरूम , प्रयोगशाला , लाईब्रेरी आदि की सफाई सुनिश्चित की जाए।
  • हाथ की सफाई की सुविधा, डिजिटल थर्मामीटर , सैनिटाइजर , साबुन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करना।
  • विद्यालय की परिवहन व्यवस्था आरम्भ किए जाने के पूर्व सेनेटाइजेशन सुनिश्चित करना।
  • प्रधानाध्यापक द्वारा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सीय स्टॉफ से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक मेडिकल सपोर्ट सुनिश्चित किया जाए।
  • छात्र-छात्राओं के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी के साथ बैठने की व्यवस्था की जाए।
  • विद्यालय के प्रवेश एवं निकास के सभी गेट को आगमन एवं प्रस्थान के समय खुला रखा जाए, ताकि एक जगह भीड़ एकत्रित न हो।

विद्यालयों की जिन कक्षाओं में विद्यार्थियों की संख्या अधिक है , वहां पर 2-2 पालियों में कक्षाए संचालित की जायेंगी। इस सम्बन्ध में निर्णय स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय प्रबन्ध समिति द्वारा लिया जायेगा। जिन विद्यालयों में नामांकन अधिक है उन्हें दो पाली में संचालित किया जाय तथा प्रत्येक शिफ्ट के समय को परिस्थिति अनुकूल कम किया जा सकता है। यदि कक्षा- कक्ष का साईज छोटा हो तो कम्प्यूटर रूम , लाईब्रेरी , प्रयोगशाला आदि का भी उपयोग बैठने एवं 06 फीट की दूरी का पालन करते हेतु उपयोग किया जा सकता है।

Related Post

अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में आरोपियों ने की हत्या

अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में आरोपियों ने की हत्या

Posted by - March 30, 2021 0
दो सगे भाईयों ने लखनऊ से एक अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में ले जाकर हत्या कर दी पुलिस ने शव उन्नाव के मौरावां क्षेत्र में सड़क किनारे बरामद कर लिया बीते शनिवार से अधिवक्ता लापता थे, पुलिस तलाश में लगी थी। पुलिस ने इस बारे में छानबीन में पता चला कि अधिवक्ता को उसके ही पड़ोसी अपने साथ ले गए हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया।मामला कैसरबाग थानाक्षेत्र के लालकुंआ, मकबूलगंज इलाके का है। यहां से अधिवक्ता नितिन तिवारी (35) का अपहरण कर हत्या कर दी गई। एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक नितिन तिवारी मकबूलगंज में रहते थे। होली के हुड़दंग का विरोध करने पर वकील पर फायरिंग बीते शनिवार को उनके भाई मयंक ने अपहरण की आशंका जताते हुए कैसरबाग कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की कई टीमें उनकी लोकेशन ट्रेस करने के साथ ही पड़ताल में लगी थीं। इस बीच रविवार को नितिन का शव उन्नाव जनपद के मौरावां क्षेत्र के पिसंदा गांव में सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। उन्नाव पुलिस की सूचना पर मयंक के परिवारीजनों ने शव की शिनाख्त की। पड़ताल में पता चला कि नितिन को उनके पड़ोस में रहने वाले प्रवीण अग्रवाल और उसका भाई विपिन अग्रवाल अपने साथ कार से ले गया था। दोनों की तलाश शुरू हुई। इस बीच उन्नाव पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर प्रवीण और उसके भाई विपिन को गिरफ्तार कर लिया। उन्नाव के मौरावां थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम में अधिवक्ता की गला दबाने और सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या करने की पुष्टि हुई है। एटीएस को सौदागार सदर की पत्नी की तलाश…
CM Dhami

राहुल गांधी हमेशा बचकानी बातें करते हैं, उनमें कोई गंभीरता नहीं : मुख्यमंत्री धामी

Posted by - May 12, 2024 0
लखनऊ। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने शुक्रवार को उप्र के बहराइच संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी…