anandiben-patel-in-hathras

राज्यपाल ने पूछा- क्या हाथरस की हींग गुजरात भी जाती है ?

1141 0
हाथरस। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को हाथरस के दौरे पर पहुंचीं। उनका हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में हेलीपैड पर उतरा। सबसे पहले उन्होंने पुलिस लाइन में लगे विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया। ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट’ के तहत आने वाले उत्पाद हींग के काउंटर पर पहुंचकर उन्होंने पूछा कि क्या हाथरस की हींग गुजरात भी जाती है ?

पुलिस लाइन में लगे विभिन्न स्टालों का किया निरीक्षण

आनंदी बेन पटेल के सभी कार्यक्रम पुलिस लाइन में रखे गए थे। सबसे पहले उन्होंने पुलिस लाइन में ही लगे विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया। इन स्टालों में महिला स्वयं सहायता समूह ने, ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट’ के तहत आने वाली हींग, शाक भाजी, बागवानी तथा स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल लगाए गए थे।

महिलाओं से उनके समूह और कामकाज के बारे में ली जानकारी
राज्यपाल ने महिलाओं की ओर से चलाए जा रहे स्वयं सहायता समूह की सदस्यों से बात की। उनसे पूछा कि वह क्या काम करती हैं और कैसे करती हैं। महिलाओं ने उन्हें सभी जानकारी दी। महिलाओं ने राज्यपाल को बताया कि वह अपने काम को और आगे बढ़ाना चाहती हैं। उन्होंने एक महिला से बेसन बनाने की विधि के बारे में भी जानकारी ली और पूछा कि क्या इसमें कोई मिलावट भी की जाती है।

पूछा कि क्या हाथरस की हींग गुजरात भी जाती है

वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट के तहत आने वाली हींग के काउंटर पर उन्होंने पूछा कि यह क्यों मशहूर है। साथ ही यह भी पूछा कि क्या हाथरस की हींग गुजरात भी जाती है। इस पर उन्हें बताया गया कि हाथरस की हींग गुजरात के कई जिलों में जाती है।

बागवानी के काउंटर पर चखा बेर

बागवानी के काउंटर पर पहुंचकर राज्यपाल ने ऑर्गेनिक रूप से तैयार किए गए बेर को देखा। उसे देखने के बाद उसे खाने से अपने आप को नहीं पाईं और उन्हें थाईलैंड के वनसुंदरी बेर की तारीफ की।

दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, श्रमिकों की बेटियों को साइकिल सौंपी

दिव्यांग महिलाओं को ट्राई साइकिल की चाबी सौंपते हुए उन्होंने पूछा कि वह इसका क्या करेंगी। उन्होंने यह भी जानकारी ली कि इनमें से क्या महिलाएं कामकाजी भी हैं। एक महिला ने उन्हें बताया कि वह परचून की दुकान चलाती हैं। राज्यपाल ने श्रमिकों की बेटियों को साइकिल की चाबी भी सौंपी। राज्यपाल ने स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर भी विभाग की योजनाओं के बारे में पूछताछ की।

स्वयं सहायता समूह चलाने वाली गुंजन अग्रवाल ने बताया कि उनसे राज्यपाल ने पूछा था कि वह किस स्तर पर काम करती हैं। उन्होंने बताया कि वह बुटीक का काम करती हैं। उनके समूह में 10 महिला हैं, सब मिलकर काम करते हैं और वे इसे आगे बढ़ाना चाहती हैं  हाथरस के हींग निर्माता राजेश कुमार ने बताया राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनसे जानकारी हासिल की हाथरस की हींग क्यों मशहूर है और यह भी पूछा कि क्या यह की हींग गुजरात भेजी जाती है। वहीं, हाथरस के गांव लाडपुर में बागवानी करने वाले योगेश चौधरी ने बताया की राज्यपाल उनके काउंटर पर आईं थीं और वह थाईलैंड का वनसुंदरी बेर खाया था।

Related Post

Maha Kumbh

महाकुंभ 2025 को जीरो फायर इंसिडेंट जोन बनाने के लिए योगी सरकार की व्यापक तैयारी

Posted by - November 15, 2024 0
प्रयागराज। महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh) को श्रद्धालुओं के लिए हर तरह से सुरक्षित किए जाने को लेकर योगी सरकार ने…
अखिलेश यादव

अखिलेश यादव बोले- बीजेपी के इशारे पर प्रदेश में भड़काए जा रहे हैं दंगे

Posted by - December 22, 2019 0
लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नागरिकता कानून पर हो रहे बवाल पर रविवार को…
SURABHI NARSHIMHA

पूर्व पीएम नरसिम्हा राव की बेटी सुरभि वनदेवी ने भाजपा के उम्मीदवार को हराया

Posted by - March 20, 2021 0
हैदराबाद। पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की बेटी  और टीआरएस उम्मीदवार सुरभि वनदेवी (Surabhi Vani Devi) ने स्नातक एमएलसी निर्वाचन…