Up budget 2021: यूपी विधानसभा में सपा का हंगामा, बजट सत्र आधे घंटे के लिए स्थगित

409 0
लखनऊ।  बजट सत्र (up budget 2021) के दूसरे दिन शुक्रवार को विधानसभा (up vidhansabha) की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने किसानों के मुद्दे को उठाया। उन्होंने इस विषय पर चर्चा की मांग की।  प्रश्नकाल में ही किसानों के मुद्दे को उठाते हुए चौधरी ने कहा कि पिछले तीन महीने से किसान आंदोलन (Kisan Andolan) हो रहे हैं। किसान परेशान हैं। सरकार किसान विरोधी है। भाजपा सरकार इस आंदोलन से भयभीत होकर चाल चलने का हर संभव प्रयास कर रही है।
किसानों के मुद्दे पर सदन में सपा के हंगामे के बाद आधे घंटे के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी. हंगामे के दौरान विपक्ष के सदस्य बेल में पहुंच गए और सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे. विधानसभा अध्यक्ष के बार-बार सीट पर जाने के लिए कहने के बावजूद विपक्ष के सदस्य बेल में हंगामा करते रहे.

नेता प्रतिपक्ष ने उठाया किसानों का मुद्दा

नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर स्थित गाजीपुर बॉर्डर पर किसान तंबू, कनात लगाकर शांतिपूर्ण धरना दे रहे हैं।  इसमें प्रदेश के कोने-कोने से किसान शामिल हो रहे हैं। आंदोलन को दबाने के लिए उन पर लाठी-डंडे चलाए गए।  उनके तंबू-कनात उखाड़ कर फेंक दिए गए।  किसान आंदोलन में शामिल न हो सकें, इसके लिए पेट्रोल पंपों को आदेश दिए गए कि ट्रैक्टरों में डीजल न भरा जाएगा।

किसानों पर तमाम फर्जी मुकदमे कायम किए गए. ट्रैक्टर मालिक किसानों को नोटिस जारी हो रही है। उन्हें प्रताड़ित करने की कार्रवाई की जा रही है।  उन्होंने कहा कि जिन किसानों की आंदोलन के दौरान मृत्यु हुई है, उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाए। इसके साथ ही विपक्ष के सदस्य बेल में पहुंच गए। सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे। विधानसभा अध्यक्ष के बार-बार सीट पर जाने के लिए कहने के बावजूद विपक्ष बेल में हंगामा करता रहा।

सुरेश खन्ना ने विपक्ष पर बोला हमला

सरकार की करफ से संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सपा के लोगों ने ही टिकैत को जेल में रखा। ये लोग घोर किसान विरोधी हैं। इस प्रकार से सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई। नोकझोंक बढ़ते देख विधानसभा अध्यक्ष ने आधे घंटे के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। सुबह 11 बजे शुरू हुई कार्यवाही महज पांच मिनट ही सदन में चल सकी।

Related Post

संसद गेट पर हरसिमरत कौर से भिड़े कांग्रेस सांसद, बोले- किसानों के नाम पर ड्रामा कर रहीं हैं

Posted by - August 4, 2021 0
नए कृषि कानूनों के मुद्दे पर शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल और कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू…
pm modi

पीएम मोदी ने आईएसपीए का किया उद्घाटन, कहा-भारत को इनोवेशन का नया सेंटर बनाना हमारा उद्देश्य

Posted by - October 11, 2021 0
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को इंडियन स्पेस एसोसिएशन की शुरुआत कर दी है। उन्‍होंने इसका शुभारंभ वीडियो कांफ्रेंसिंग…
तीजनबाई सीएम योगी से मिली

लखनऊ : पद्मभूषण विख्यात पंडवानी गायिका तीजनबाई सीएम योगी से मिली

Posted by - March 15, 2020 0
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में रविवार को पद्मभूषण विख्यात पंडवानी गायिका तीजनबाई ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।…
Pushkar Singh Dhami

मुख्यमंत्री ने निरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद का किया सवागत!

Posted by - April 4, 2022 0
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास में निरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद, अध्यक्ष…