Gold and silver

घरेलू वायदा बाजार में सोने-चांदी में देखी गई तेजी

1034 0

मुंबई। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही मजबूती से बुधवार को घरेलू वायदा बाजार में भी सोने-चांदी (Gold and silver)  में तेजी देखी गई है। एमसीएक्स वायदा बाजार में आज सोना 177 रुपये यानी 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोना मिनी भी 153 रुपये चमककर 49,164 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया।

दिशा पटानी ने टिनी बिकिनी वाली तस्वीर साझा की, फैंस हुए बोल्ड

चांदी 198 रुपये यानी 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 66,234 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चांदी मिनी 204 रुपये महंगी होकर 66,233 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 11.75 डॉलर चढ़कर 1,852.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 12.40 डॉलर की मजबूती में 1,852.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.15 डॉलर चमककर 25.39 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।

Related Post