Rupee

डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे गिरकर बंद

2020 0

मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में तेजी की रफ्तार धीमी पड़ने व कच्चे तेल में जारी तेजी से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में मंगलवाार को रुपया (Rupee)आठ पैसे की गिरावट के साथ 73.63 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ है।

एक अच्छा एक्टर जरूरी नहीं कि वह असल जिंदगी में हो अच्छा इंसान : स्वरा भास्कर

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सुबह रुपया, प्रति डालर 73.62 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 73.59 के दिन के उच्च स्तर और 73.67 रुपये के निम्नतम स्तर को छूने के बाद अंत में पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले आठ पैसे घटकर 73.63 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बता दें कि गत दिवस रुपया नौ पैसे चढ़कर 73.55 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में 0.10 प्रतिशत की तेजी रही। तेल आयतकों की ओर से डॉलर की मांग आने से रुपये पर दबाव रहा है।

Related Post

ज़ील 2020

आईआईएलएम एकेडमी के ‘ज़ील 2020’ में प्रतिभागियों की धमाकेदार प्रस्तुति

Posted by - February 14, 2020 0
लखनऊ। गोमती नगर स्थित आईआईएलएम एकेडमी आफ हायर लर्निंग के 13वें वार्षिकोत्सव ज़ील 2020 का द्वितीय चरण का आरम्भ शुक्रवार…