बुधवार को करें इस मंत्र का जाप, गणेश जी हर लेंगे सभी कष्ट

149 0

हिंदू धर्म में समस्त देवी-देवताओं की पूजा के लिए वार निश्चित किए गए हैं. भगवान गणेश जी की पूजा-अर्चना (Ganesha) के लिए बुधवार का दिन सबसे उत्तम माना जाता है. इस दिन श्री गणेश (Ganesha) की पूजा करने से भक्तों की सभी समस्याएं दूर होती हैं और कुंडली के ग्रह दोष भी दूर होते हैं. पार्वती पुत्र गणेश जी की पूजा किसी भी शुभ व मांगलिक कार्यों में सबसे पहले की जाती है. इस कारण उन्हें प्रथम पूजनीय देव भी कहा जाता है. बुधवार का दिन गणेश जी की उपासना के लिए सबसे उत्तम माना गया है क्योंकि यह दिन भगवान गणेश को भी अति प्रिय होता है.

बुधवार के दिन सुख-सौभाग्य की प्राप्ति और ग्रह दोषों से मुक्ति के लिए गणेश जी (Ganesha) की पूजा करते समय उनके प्रभावी मंत्रों मंत्रों का जरूर जाप करें. दिल्ली के आचार्य गुरमीत सिंह जी से जानते हैं बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा में किन मंत्रों का करें जाप.

ग्रह दोष मुक्ति के लिए 21 बार करें इस मंत्र का जाप

भगवान गणेश (Ganesha) की नियमित आराधना करने से कुंडली में स्थित ग्रह दोषों का प्रभाव कम होता है और शत्रुओं का नाश होता है. बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा में इस मंत्र का कम से कम 21 बार जरूर जाप करें.

गणपूज्यो वक्रतुण्ड एकदंष्ट्री त्रियम्बक:।

नीलग्रीवो लम्बोदरो विकटो विघ्रराजक:।।

धूम्रवर्णों भालचन्द्रो दशमस्तु विनायक:।

गणपर्तिहस्तिमुखो द्वादशारे यजेद्गणम्।

मनोवांछित फलों की प्राप्ति के लिए

भगवान गणेश (Ganesha) की पूजा यदि पूरी श्रद्धा और निष्ठा से की जाए तो वे अपने भक्तों से शीघ्र प्रसन्न होते हैं. बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा के बाद उनके 12 नामों (सुमुख, एकदंत, कपिल, गजकर्ण, लंबोदर, विकट, विनायक, धूम्रकेतु, गणाध्यक्ष, भालचंद्र, गजानन और विघ्ननाशन) का 11 बार जाप करना चाहिए. इससे श्रीगणेश प्रसन्न होते हैं और भक्तों को मनोवांछित फल प्राप्ति का आशीर्वाद देते हैं.

इस मंत्र के जाप से सफल होंगे हर कार्य

खूब मेहनत करने के बावजूद यदि किसी कार्य में बार-बार असफलता हाथ लग रही है तो इसके लिए बुधवार के दिन विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा करें और इसके बाद श्री गणेश (Ganesha) के मंत्र ‘ॐ गं गणपतये नमः’ का 108 बार जाप करें. इससे कार्य में सफलता हासिल होगी.

Related Post

नॉन-वेज न खाने वाले हो जाए सतर्क, शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान

Posted by - October 31, 2020 0
लाइफस्टाइल डेस्क.   नॉनवेज में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, विटामिन्स, मिनरल्स और आदि पोषक तत्व पाए जाते है. इसलिए नॉनवेज खाने से…
pm modi inaugurated the 38th national games

प्रधानमंत्री ने किया राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन, बोले- खेलों से बढ़ती है देश की प्रोफाइल

Posted by - January 28, 2025 0
देहारादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के प्रेरक संबोधन और अधिकारिक उद्घोषणा के साथ ही मंगलवार शाम से उत्तराखंड में…