Jennifer

लॉकडाउन को जेनिफर ने माना अवसर, बनीं युवा नवोदित उद्यमी

1676 0

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया सहित भारत में भी देशव्यापी लॉकडाउन मार्च माह में लागू कर दिया गया। इस दौरान तो कई लोग घरों में कैद होकर अवसाद का शिकार बने। तो कई लोग ऐसे सामने आए जो इस चुनौती को अवसर पर में बदल डाला।

 

अब हम बात करने जा रहे हैं। तमिलनाडु के मदुरै के एक कॉलेज की छात्रा जेनिफर की। जेनिफर (Jennifer ) अपने बचपन की हुनर को आगे बढ़ाने के लिए हस्तशिल्प बनाने का सोंचा। जेनिफर ने बताया कि चूंकि मैं मार्च में शुरू हुए लॉकडाउन के दौरान मन ऊब रहा था, इसलिए मुझे बेकार से क्राफ्टवर्क बनाने का विचार आया। मैंने बोतलें इकट्ठा करना शुरू कर दिया और उन्हें बेकार सामग्री जैसे टिशू पेपर, पिस्ता के गोले आदि से सजाया। मैं अपनी रचनात्मकता के लिए 2020 याद रखना चाहती हूं।

नर्स बनकर कोरोना मरीजों की सेवा करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री अब खुद हुईं संक्रमित

लॉकडाउन के दौरान जेनिफर बेकार और पुनर्नवीनीकरण सामग्री का उपयोग करके सजावटी समान बनाती रही हैं। अब वह एक युवा नवोदित उद्यमी के रूप में सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल कर रही हैं।

Related Post