Nima Pant

उत्कृष्ट कार्यों के लिए वैत्तिक सहायक नीमा पंत को डिप्टी सीएम ने किया सम्मानित

1224 0

लखनऊ। यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जीवन से अभियन्ता सीख और प्रेरणा लें। साथ ही देश व प्रदेश के शैक्षिक, सामाजिक व आर्थिक उत्थान में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें।

उन्होंने अभियन्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए व उनमें एक नई उर्जा का संचार किया। कहा कि अभियन्ता, विश्वेश्वरैया, श्रीधरन, भाभा जैसे इंजीनियरों व वैज्ञानिकों की परम्परा के वाहक हैं। उन परम्पराओं को जीवन्त बनाये रखते हुये निर्माण और विकास कार्यों के जरिये, देश को नई उचांईयों पर ले जाने का कार्य करें।

यह बात केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को लोक निर्माण विभाग मुख्यालय स्थित विश्वेश्वरैया हाॅल में भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्म दिवस पर आयोजित अभियन्ता दिवस समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

श्री मौर्य ने इससे पूर्व विश्वेश्रैया के नाम से 1 करोड़ 9 लाख की लागत से बनने वाले विश्वेश्वरैया भव्य द्वार का शिलान्यास किया। साथ ही लगभग 19 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली मल्टी लेवल पार्किंग का भी शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं का निर्माण कार्य उप्र राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराया जायेगा।

अनुराधा रॉय इंटरनेशनल डबलिन लिटरेसी अवार्ड 2020 के लिए शॉर्टलिस्ट, बढ़ाया गौरव

इस अवसर पर उन्होने विभागीय पत्रिका का तथा उसके ई-संस्करण का एवं उप्र इंजीनियर्स एसोसिएशन की पत्रिका ‘न्यूज लेटर’ का विमोचन भी किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के उत्कृष्ट व उल्लेखनीय कार्य करने वाले अभियन्ताओं व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रशस्ति पत्र के लिये चयनित 100 लोगों की सूची में से प्रतीक स्वरूप एक चौथाई लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये तथा शेष लोगों को प्रशस्ति पत्र उन्हें भेजने के निर्देश दिये।

हड्डियों की मजबूती के लिए आज ही इन ये पांच आहार को करें बाय-बाय

प्रशस्ति पत्र पाने वालों में अयोध्या व वाराणसी के चीफ इंजीनियर राकेश राजवंशी, निर्माण निगम के एमडी सत्यप्रकाश सिंघल, मुख्य अभियन्ता अशोक अग्रवाल, अधीक्षण अभियन्ताओं में जितेन्द्र कुमार बांगा, अशोक कनौजिया, इरफान अहमद, राकेश सिंह अधिशासी अभियन्ताओं में संदीप सक्सेना, बच्चू लाल सिंह, पियूष द्विवेदी, सहायक अभियन्ताओं में राजीव कुमार राय अवर अभियन्ताओं में पंकज मौर्या, आरके ओझा के आलावा कर्मचारियों में नीमा पन्त, रेखा केसरवानी, सर्वेश कुमार, आशीष श्रीवास्तव, जीवानन्द, नवीन त्रिपाठी, संजय चौरसिया, निर्मल मिश्रा, ललित सहवाल,विपिन सिंह, अतुल मौर्या व तुलसी राम हैं, जिन्हे कार्यक्रम के दौरान प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। इस कार्यक्रम से विभिन्न जिलों के अभियन्ता भी वर्चुअल रूप से जुड़े रहे।

उपमुख्यमंत्री ने अपने सारगर्भित, ओजस्वी, प्रेरणाप्रद व अर्थपूर्ण उद्बोधन में अभियन्ताओं को जहां देश के महानतम वैज्ञानिकों व इंजीनियरों से प्रेरणा व सीख लेने की सलाह दी, वहीं उनके कर्तव्यों व दायित्वों का बोध कराया। विभागीय अधिकारियों में नयी उर्जा व नये उत्साह का संचार करते हुये कहा कि वह अपनी प्रतिभा, ज्ञान और दक्षता से कार्य करते हुये पूरे देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी लोक निर्माण विभाग का नाम रोशन करें। श्री मौर्य ने कहा सड़कें विकास का आधार हैं, विकास के प्रथम चरण में रोड कनेक्टिविटी होना बहुत महत्वर्पूण है और इस दिशा में वर्तमान सरकार द्वारा बहुत ही उत्साहजनक परिणाम दिये गये हैं।

लॉकडाउन ने फिल्‍म इंडस्‍ट्री को लगाई 9 हजार करोड़ की चपत, MAI ने की ये मांग

श्री मौर्य ने कहा डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम देश को प्रगति के पथ पर ले जाने का जो विज़न देकर गये हैं, उस विज़न और सोच के अनुरूप हमें अपने दायित्वों का निर्वहन करना है। इस अवसर पर उन्होने विभाग द्वारा शुरू की गयी डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम गौरव पथ योजना, जय हिन्द वीर पथ योजना, मेजर ध्यानचन्द विजय पथ योजना की चर्चा करते हुये कहा कि विभाग द्वारा जहां सड़कें बनायी जा रहीं हैं। वहीं विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाले लोगों का सम्मान भी किया जा रहा है।

उन्होंने कहा अभियन्ता और अधिकारी सड़कों के क्षेत्र में अच्छे कार्य करके नये कीर्तिमान स्थापित करें। इस सम्बन्ध में उनके हर सकारात्मक सुझाव का स्वागत होगा और उप्र सरकार उनके सकारात्मक व सार्थक सुझावों को अमलीजामा पहनाने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखेगी। उन्होंने देश व प्रदेश के सभी कार्यरत व सेवानिवृत्त अभियन्ताओं को शिल्पकार की संज्ञा देते हुये ‘अभियन्ता दिवस’ की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी के जीवन दर्शन पर आधारित एक डाक्यूमेन्ट्री फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण ने कहा कि विश्वेश्वरैया ने सामाजिक क्षेत्र में भी बहुत बड़ा योगदान किया था। समारोह को सचिव लोक निर्माण विभाग रंजन कुमार, व समीर वर्मा, विभागाध्यक्ष राजपाल सिंह, प्रमुख अभियन्ता एके जैन ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन इंजीनियर जितेन्द्र कुमार बांगा ने किया। इस अवसर पर एमडी सेतु निगम अरविन्द श्रीवास्तव, एमडी राजकीय निर्माण निगम सत्यप्रकाश सिंघल, अजय गंगवार, आशीष यादव उप्र इंजीनियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरजीत सिंह निरंजन प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Post

रक्षा मंत्री और सीएम धामी ने गढ़वाल मण्डल को दी 111 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

Posted by - January 6, 2022 0
उत्तरकाशी। केन्द्रीय रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह (rajnath singh) व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (cm dhami) ने संयुक्त रूप से उत्तरकाशी…
CM Bhajan Lal

पीएम कुसुम योजना में पिछली सरकार की तुलना में 31 गुना अधिक काम – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Posted by - January 9, 2025 0
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal) ने कहा कि राजस्थान का हस्तशिल्प प्रदेश का गौरव है। यह हमारी समृद्ध…
CM Yogi performed Kanya Pujan on Mahanavami

बेटियों के पांव पखार सीएम योगी ने की मातृ शक्ति की आराधना

Posted by - October 1, 2025 0
गोरखपुर। मातृ शक्ति के प्रति अगाध श्रद्धा व सम्मान गोरक्षपीठ की परंपरा है। मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ…
yogi met governor

मुख्यमंत्री योगी ने राज्यपाल से की मुलाकात, दी उपलब्धियों की पुस्तिका

Posted by - March 25, 2023 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शनिवार को राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben) से…