घर पर ही करें हेयर स्पा, बच जाएगा पार्लर का खर्चा

1016 0

आपके बालों Hair) को काफी कुछ झेलना पड़ता है. इसके कारण बाल बेजान और रूखे होकर खराब हो जाते हैं. इससे बचने के लिए हेयर स्पा एक बेहतरीन ऑप्शन है. हेयर स्पा आप घर पर भी कर सकती हैं जिसकी कुछ स्टेप्स हम आपको बताने जा रहे हैं. घर पर आप सिर्फ चार आसान स्टेप्स में हेयर स्पा (Hair Spa) करके इसके फायदे उठा सकती हैं.

स्टेप 1 – ऑयलिंग
सबसे पहले अपने बालों में अच्छी तरह तेल लगाकर मालिश करें. आप चाहें तो दो-तीन तेल समान मात्रा में मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं. सबसे पहले तेल को गर्म कर लें. जब ये ठंडा हो जाए, तो हल्के हाथों से सिर का 15-20 मिनट तक मसाज करें.

स्टेप 2 – स्टिमिंग
पार्लर में इसके लिए स्टीमर का इस्तेमाल होता है. घर में आप इसके लिए तौलिए की मदद लें. एक तौलिए को गर्म पानी में डुबोकर अच्छी तरह निचोड़ लें. अब इससे 10-15 मिनट तक अपने सिर और बालों को अच्छी तरह लपेटकर रखें. ऐसा दो बार करें ताकि बालों की जड़ों में तेल को अच्छी तरह सोख सके.

स्टेप 3 – शैम्पू करें
इसे आपको वक्त देकर करना होगा ताकि तेल अच्छी तरह निकल जाए. बालों को शैम्पू से धो लें. इसके लिए सौम्य शैम्पू का इस्तेमाल करें, क्योंकि आपके बाल इससे पहले गर्म तापमान ( स्टीमिंग के दौरान) से गुजरते हैं. अगर आप ज्यादा कठोर तत्व वाले शैम्पू इस्तेमाल करेंगी, बाल टूट सकते हैं.

स्टेप 4 – हेयर मास्क का इस्तेमाल
आखिर में एक अच्छा सा हेयर मास्क लगाएं. मार्केट में आपको कई हेयर मास्क मिल जाएंगे. लेकिन अगर आप केमिकल वाले मास्क इस्तेमाल नहीं करना चाहती, तो इन्हें घर पर खुद ही बनाएं. इसके लिए एक पका केला लें और इसमें पर्याप्त मात्रा में दूध मिलाकर मोटा पेस्ट तैयार करें. इसे अपने बालों और सिर पर अच्छी तरह लगाएं. 20 मिनट बाद फिर से शैम्पू करें. याद रखें कि इस स्टेप में शैम्पू की क्वांटिटी बहुत कम होनी चाहिए.

Related Post

आपकी भी हैं पतली आईब्रो, तो 10 दिन में घना और काला बना देगा ये नुस्खा

Posted by - August 19, 2019 0
लखनऊ डेस्क। बहुत सारी लड़कियां नया लुक पाने के लिए आईब्रो के साथ तरह-तरह के एक्सपेरीमेंट करती हैं। लेकिन जिन…
लठामार होली

बारिश न कम कर सकी मथुरा में रावल के हुरिहारों का जोश, जमकर खेली गई लठामार होली

Posted by - March 7, 2020 0
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में बारिश भी श्रीकृष्ण जन्मस्थान में हुरिहारों के जोश को कम न कर सकी। रावल…

Navratri 2019: महाष्टमी पर अपने रिश्तेदारों को भेजे शुभकामना का ये खास संदेश

Posted by - October 4, 2019 0
लखनऊ डेस्क। नवरात्रि में अष्टमी तिथि को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इस दिन मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप…