टी-20 विश्वकप

टी-20 विश्वकप पर भी मंडरा रहा है खतरा , मई में स्पष्ट हो पाएगी तस्वीर

723 0

मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले टी-20 विश्व कप को लेकर तस्वीर अगले महीने स्पष्ट हो पाएगी। कोरोना के कारण दुनियाभर में क्रिकेट गतिविधियां ठप पड़ी हुई और कई देशों में यात्रा प्रतिबंध लगा हुआ है। ऐसे में 18 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्वकप पर खतरा मंडरा रहा है। कोरोना के कारण भारत में इंडियन प्रीमियर लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

फिलहाल अभी ऐसा नहीं है कि 18 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक होने वाला विश्व कप स्थगित हो सकता है

फिलहाल अभी ऐसा नहीं है कि 18 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक होने वाला विश्व कप स्थगित हो सकता है। लेकिन कोरोना का खतरा जिस तरह विश्व में फैला हुआ है उसे देखते हुए ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है। आयोजकों को उम्मीद है कि विश्व कप को लेकर अगले महीने तस्वीर स्पष्ट हो जायेगी जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अपनी नियमित बैठक करेगी जिसे मार्च में स्थगित कर दिया गया था।

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कोरोना के खतरे को देखते हुए टी-20 विश्वकप को दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में कराया जा सकता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया को पहली बार अपनी कप्तानी में 1987 में विश्वकप जिताने वाले एलेन बॉर्डर ने मंगलवार को कहा था कि दर्शकों के बिना टी-20 विश्वकप कराने के बारे में वह कल्पना भी नहीं कर सकते।

सलमान खान ने डॉक्टर्स और पुलिस पर हमला करने वालों को लगायी फटकार

64 वर्षीय बॉर्डर ने कहा था कि आपके पास दो विकल्प हैं, या तो आप इसे सही तरीके से आयोजित करें जिसमें दर्शक भी शामिल हों नहीं तो टूर्नामेंट को रद्द कर दें। बॉर्डर से पहले ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भी कहा था कि टी-20 विश्वकप को दर्शकों के बिना आयोजित नहीं कराया जा सकता है।

आईसीसी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया विकल्पों पर विचार कर रहे हैं लेकिन फिलहाल टूर्नामेंट के अपने तय कार्य़क्रम के अनुसार होने की संभावना है।

Related Post

हंस राज हंस

नॉर्थ-वेस्ट सीट से उदित राज को बड़ा झटका, बीजेपी ने हंसराज हंस को बनाया प्रत्याशी

Posted by - April 23, 2019 0
नई दिल्ली। तीसरे चरण के चुनाव के बीच दिल्ली की नॉर्थ-वेस्ट सीट से बीजेपी के वर्तमान सांसद उदित राज को…
भाजपा उम्मीदवार रवि किशन

लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन का पर्चा हो सकता है रद, जानें क्या है मामला

Posted by - May 3, 2019 0
गोरखपुर। शैक्षिक योग्यता को लेकर गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन पर भी सवाल उठा है। कुशीनगर के एक युवक…