कर्फ्यू तोड़ना पड़ा भारी

कर्फ्यू तोड़ना पड़ा भारी, पुलिस ने मुर्गा बनवाकर करवाई उठक-बैठक, VIDEO वायरल

719 0

नई दिल्ली। कोरोना से बचाव के लिए सरकार की तरफ से लॉकडाउन निर्देश दिए गए हैं, ताकि लोग अपने घरों में रहकर इससे बचाव कर सकें। इसको लेकर लगभग पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया है, लेकिन कई लोग अभी भी इसका उल्लंघन कर रहे हैं। अब पुलिस ने इस पर सख्त रुख अपना लिया है, जिसका नज़ारा महाराष्ट्र में दिखा है। यहां पुलिस ने सड़क पर घूमने वालों को मुर्गा बना दिया और उठक-बैठक भी करवाई है।

पुलिस की ओर से लोगों को बताया गया कि वे घर से बाहर न निकलें और घरों में ही रहें

महाराष्ट्र के नागपुर से मंगलवार को एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक पुलिसकर्मी सड़क पर बाहर आए लोगों को मुर्गा बनाया। इसके बाद इन सभी से उठक बैठक करवाई है। पुलिस की ओर से लोगों को बताया गया कि वे घर से बाहर न निकलें और घरों में ही रहें। बता दें कि सोमवार को लॉकडाउन सफल न हो पाने के कारण मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में कर्फ्यू का ऐलान किया था, लेकिन मंगलवार को भी लोग इसका उल्लंघन करते हुए नज़र आए।

कोरोना की तबाही से दुनिया को सुरक्षित रखने के लिए सिर्फ दो घंटे सो रही ये साइंटिस्ट

दिल्ली में करीब 1000 लोगों पर केस दर्ज किया गया है, तो वहीं उत्तर प्रदेश में भी 500 से अधिक केस दर्ज कर

सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि देश के कई अन्य हिस्सों में भी लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए नहीं दिखे। जिसके बाद पुलिस को उनपर एक्शन लेना पड़ा है। दिल्ली में करीब 1000 लोगों पर केस दर्ज किया गया है, तो वहीं उत्तर प्रदेश में भी 500 से अधिक केस दर्ज कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार दोपहर तक देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 517 तक पहुंच गई है और ये आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अभी तक इस वायरस की वजह से 10 मौतें हुई हैं।

कोरोना वायरस के मसले पर मंगलवार रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे

कोरोना वायरस के मसले पर मंगलवार रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे। पीएम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी, इस दौरान कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम लॉकडाउन के दौरान दिख रही लापरवाही पर कड़ा संदेश दे सकते हैं।

Related Post

ना हमारे चेहरे ज़रूरी हैं, ना हमारे नाम, बस ये ज़रूरी है कि हम जन प्रतिनिधि है- राहुल ने किया ट्वीट

Posted by - August 3, 2021 0
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कई अन्य विपक्षी ईंधन और खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में मंगलवार…

गुजरात दौरे पर अमित शाह, लोगों को घर की खिड़की और दरवाजे बंद रखने का आदेश

Posted by - July 11, 2021 0
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को गुुजरात के अहमदाबाद में कम्युनिटी हॉल व का उद्धाटन करने पहुंचे जहां पुलिस…