1600 अंक चढ़ा सेंसेक्स

वैश्विक संकेतों से 1,600 अंक चढ़ा सेंसेक्स, 8,745.45 अंक पर बंद

855 0

मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में भी निवेश धारणा मजबूत रही और बीएसई का सेंसेक्स 1,627.73 अंक यानी 5.75 प्रतिशत चढ़कर 29,915.96 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 482 अंक यानी 5.83 प्रतिशत की बढ़त में 8,745.45 अंक पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तीन प्रतिशत से अधिक के उछाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तीन प्रतिशत से अधिक के उछाल से घरेलू शेयर बाजार में ऊर्जा और तेल एवं गैस समूहों में सबसे ज्यादा तेजी देखी गयी। बीएसई में ऊर्जा समूह का सूचकांक 10 फीसदी और तेल एवं गैस का नौ फीसदी चढ़ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी के शेयर 18 फीसदी से अधिक चढ़े। अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलिवर और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी 11 से 13 प्रतिशत तक की तेजी रही।

यूपी के सभी मॉल्स बंद, लखनऊ, नोएडा व कानपुर होगा सेनीटाइज

मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा

मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 4.18 प्रतिशत चढ़कर 11,141.38 अंक पर और स्मॉलकैप 4.03 फीसदी की तेजी में 10,113.36 अंक पर बंद हुआ।सेंसेक्स 172.59 अंक चढ़कर सुबह 28,460.82 अंक पर खुला। पहले घंटे के कारोबार में ही कुछ देर के लिए यह लाल निशान में उतरता हुआ 27,932.67 अंक तक फिसल गया, लेकिन इसके बाद शुरू हुई लिवाली के बल पर वापस हरे निशान में आ गया।

अंत में यह 5.75 प्रतिशत की तेजी में 29,915.96 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 30,418.20 अंक तक चढ़ने में भी कामयाब हुआ था। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से एचडीएफसी बैंक की 1.39 प्रतिशत और इंडसइंड बैंक की 0.88 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर अन्य 28 कंपनियाँ हरे निशान में रहीं।

निफ्टी 21 अंक की मजबूती के साथ 8,284.45 अंक पर खुला

सेंसेक्स में कुल 2,605 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,426 के शेयर बढ़त में और 1,031 के गिरावट में रहे जबकि 148 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुये। निफ्टी 21 अंक की मजबूती के साथ 8,284.45 अंक पर खुला। इसका दिवस का निचला स्तर 8,178.20 अंक और ऊँचा स्तर 8,883 अंक रहा। अंत में यह 5.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,745.45 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 46 कंपनियाँ हरे निशान में और शेष चार लाल निशान में रहीं।

Related Post

हीमोग्लोबिन की कमी

सांस फूलना कोरोना का लक्ष्ण नहीं बल्कि हीमोग्लोबिन की कमी : योग गुरु गुलशन कुमार

Posted by - July 28, 2020 0
  सहारनपुर। शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी आने पर ऑक्सीजन की कमी हो जाती है, जिससे सांस फूलने की स्थिति…
Chandrashekhar Upadhyay met Sanjaybhai Joshi

‘हिन्दी से न्याय’ अभियान को सारे देश का मिल रहा भरपूर प्यार एवम् समर्थन: चन्द्रशेखर उपाध्याय

Posted by - May 3, 2025 0
नई दिल्ली। भारतीय-जनसंघ के श्लाका- स्थापना-आद्य एवम् प्रेरणा-पुरुष पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के प्रपौत्र एवम् प्रख्यात न्यायविद् चन्द्रशेखर पण्डित भुवनेश्वर दयाल…
Haryana Electricity Vibhag

‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम ने अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम किए प्रारंभ

Posted by - April 23, 2024 0
चंडीगढ़। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (Haryana Electricity Nigam) उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के…
गडकरी

एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना अवसरवाद का गठबंधन, इससे हिंदुत्व को हुआ नुकसान : गडकरी

Posted by - November 22, 2019 0
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर कहा है कि अगर शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस की…