कियारा आडवाणी

टॉपलेस फोटोशूट पर ट्रोलर्स के मैसेज से परेशान होकर कियारा ने उठाया यह कदम

1214 0

एंटरटेनमेंट डेस्क। फिल्म कबीर सिंह में बेहद ही शानदार रोल निभाने वाली कियारा आडवाणी को जल्द ही फिर से इन फिल्मों लक्ष्मी बॉम्ब, भूल भुलैया 2, इंदू की जवानी और शेरशाह में दमदार रोल करने का मौका मिलने वाला है। लेकिन उससे पहले कियारा ने अपने एक टॉपलेस फोटोशूट को लेकर ट्रोल होने पर जवाब पेश किया है।

दरअसल, पिछले दिनों कियारा फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के एक फोटोशूट को लेकर खूब चर्चा में आई थीं। जोकि टॉपलेस था। उन्होंने एक पत्ते के साथ इस तस्वीर को खिंचवाया था। तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस ने कियारा को बहुत ट्रोल किया था। साथ ही उन पर बहुत सारे मीम भी बनाए थे। ट्रोलर्स की एक हरकत से कियारा इतनी दुखी हो गई थीं कि उन्होंने ट्रोलर्स को नजरअंदाज करने के लिए एक कदम उठाया था।

इसी फोटोशूट को लेकर कियारा आडवाणी ने पहली बार अपना बयान आया है। ट्वीक इंडिया से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने अपने डायरेक्टर मैसेज नोटिफिकेशन ऑफ कर दिया था। पत्ती वाली तस्वीर वायरल होने के बाद मेरे पास तमाम तरह के मैसेज आ रहे थे। मुझे लगा था मैं अभी ये सब हैंडिल नहीं कर सकती।’

इन पांच बॉलीवुड स्टारों की ये अजीबो-गरीब आदतें कर देंगी आपको हैरान

एक अन्य इंटरव्यू में कियारा ने कहा, ‘ये काफी फनी भी था। मैंने कुछ मीम्स देखे जो काफी फनी थे’। हाल ही में कियारा की डिजिटल फिल्म गिल्टी आई थी। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म में मीटू का मुद्दा उठाया गया था। फिल्म रिलीज होने के बाद कियारा ने भी इस बारे में बयान दिया था।

कियारा ने कहा था, ‘ऐसा नहीं है कि मीटू के बाद दुनिया बदल गई है। अब भी हम मीटू के बाद की नहीं बल्कि मीटू की दुनिया में ही रह रहे हैं। हालांकि अच्छी बात ये हुई है कि लोग अब इस बारे में बात करने में थोड़ा सहज हो गए हैं। मीटू के बाद से लोगों की मानसिकता में एक अच्छा बदलाव देखने को मिला। पहले लोग इस बारे में बात करने से हिचकते थे। लेकिन अब कम से कम इस बारे में सहजता से बात तो करते हैं। हर बड़ी चीज की शुरुआत बातचीत से ही होती है।’

Related Post

भारत की अर्थव्यवस्था ICU में

प्रकाश राज बोले- भारत की अर्थव्यवस्था ICU में, सरकार हम किससे करें सवाल- नेहरू से या टीपू सुल्तान से?

Posted by - November 30, 2019 0
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता प्रकाश राज अपने बयानों की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं। प्रकास राज ने एक…

पंजाब के बाढ़: पीड़ितों की मदद के लिए ट्वीट करने पर ट्रोल हुए कपिल शर्मा

Posted by - August 24, 2019 0
बॉलीवुड डेस्क। मशहूर कॉमेडिन कपिल शर्मा अपने शो के अलावा सामाजिक मुद्दों पर प्रतिक्रिया देने की वजह से भी चर्चा…