बॉलीवुड

ओटीटी 2020 में भी बॉलीवुड का सिलसिला जारी, इन 5 स्टार के वेब सीरीज़ का जोरों से इंतजार

719 0

एंटरटाइनमेंट डेस्क। बॉलीवुड दुनिया के कुछ ऐसे अभिनेता और अभिनेत्री हैं जो अपने फैंस के दिलो पर राज़ करते है। इन फैंस को उनके किसी भी फिल्म के आने का भी बेसब्री से इंतज़ार होता है। इसी तरह इस बॉलीवुड ने ओटीटी में भी तेज कदमों के साथ एंट्री मारी है। एक के बाद एक एक्टर अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं।

साल 2020 में भी ओटीटी में बॉलीवुड का सिलसिला जारी रहेगा। कई छोटे-बड़े प्रोजेक्ट आने वाले हैं। कुछ एक्टर पहले से इस दुनिया में अपनी अदाकारी दिखा रहे हैं। लेकिन पांच ऐसे एक्टर हैं जिनकी वेब सीरीज़ का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।

सैफ़ अली ख़ान

सैफ़ अली ख़ान उन शुरुआती एक्टर्स में हैं, जिन्होंने ओटीटी का रुख़ किया। सैफ़ अली ख़ान की सेक्रेड गेम्स इससे पहले तहलका मचा चुकी है। उनकी दो वेब सीरीज़ पाइपलाइन में हैं। पहली दिल्ली है, जो इस साल ही अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होगी। इसके अलावा वह गौरव सोलंकी की तांडव में भी नजर आएंगे।

काजोल

काजोल और शाहरुख़ ख़ान के फैंस को उनके ओटीटी लॉन्च का इंतज़ार है। शाहरुख़ ख़ान बतौर प्रोड्यूसर इस फ़ील्ड में उतर चुके हैं। अब बारी है काजोल की। काजोल की वेब सीरीज़ त्रिभंगा की घोषणा हो चुकी है। वह बतौर एक्टर डेब्यू कर रही हैं। वेब सीरीज़ को अजय देवगन प्रोड्यूस कर रहे हैं।

बढ़ती उम्र के लक्षणों से लड़ने में फायदेमंद और कई गुणों से भरपूर है गाजर का जूस

अभिषेक बच्चन

जूनियर बच्चन का डिजिटल डेब्यू फिक्स हो गया है। वह अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज़ ब्रीद सीज़न 2 के जरिए एंट्री ले रहे हैं। इस वेब सीरीज़ का टीज़र भी आ चुका है। इसके पहले सीज़न में आर माधवन अपना कमाल दिखा चुके हैं।

मनोज वाजपेयी

साल 2019 में मनोज वाजपेयी ने ओटीटी पर राज किया। उनकी वेब सीरीज़ ‘द फैमिली मैन’ को खू़ब तारीफ़ मिली। अब इस वेब सीरीज़ की दूसरा सीज़न आने वाला है। शूटिंग शुरू हो गई है। राज एंड डीके की वेब सीरीज़ साल 2020 में ही रिलीज़ होगी।

अभय देओल

अभय देओल बॉलीवुड के वर्सेटाइल हीरो हैं। उनकी फ़िल्मों या सीरीज़ में एक अलग किस्म का फ्लेवर होता है। साल 2019 में चॉपस्टिक्स आई। इस बार वह महेश माजंरेकर के डायरेक्शन में एक वेब सीरीज़ में काम कर रहे हैं। इसकी शूटिंग की फोटोज़ भी बाहर आ चुकी है।

Related Post

Ananya Pandey

अनन्या पांडेय ने शेयर की बिकिनी फोटोज , फैंस जमकर कर रहे हैं कमेंट्स

Posted by - December 31, 2020 0
मुंबई। बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडेय (Ananya Pandey) सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी खूबसूरत और ग्‍लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती…
श्री श्याम निशानोत्सव

श्री श्याम निशानोत्सव : श्याम भक्तों को लगा चस्का श्याम से यारी करने का

Posted by - February 22, 2020 0
लखनऊ। श्री श्याम निशानोत्सव से पूरा तिलक नगर ऐशबाग खाटू नगरी के समान प्रतीत हो रहा था। हजारों श्याम भक्तों…

‘पत्नी के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाना दुष्कर्म नहीं’ छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट पर भड़कीं तापसी और सोना

Posted by - August 27, 2021 0
पत्नी के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाना दुष्कर्म नहीं’ छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की इस टिप्पणी पर तापसी पन्नू और सोना मोहापात्रा…