IPL

आखिरकार जुबां पर आया ‘विराट’ दर्द, लगातार क्रिकेट से तंग कोहली

730 0

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में खेलने के एक हफ्ते के भीतर न्यूजीलैंड में खेलने आई भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि क्रिकेटर अब उस स्थिति के करीब पहुंच रहे हैं। जब स्टेडियम पर ही सीधे उतरकर खेलना शुरू करना होगा। भारत पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में शुक्रवार को न्यूजीलैंड से खेलेगा। इससे पांच दिन पहले ही भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे सीरीज खत्म हुई है।

कोहली ने पहले टी-20 से पूर्व कहा कि अब हम उस स्थिति के निकट पहुंच रहे हैं कि सीधे स्टेडियम पर लैंडिंग करके खेलना होगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम इतना व्यस्त हो गया है, लेकिन इतनी यात्रा करके अलग टाइम जोन वाले देश में आकर तुरंत ढल जाना आसान नहीं होता है। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि भविष्य में इन चीजों को भी ध्यान में रखा जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ऐसा ही है जहां लगातार खेलना होता है।

‘पृथ्वीराज’ से रानी ‘संयोगिता’ की झलक वायरल, देखें मानुषी छिल्लर का ये लुक

कोहली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज वन-डे सीरीज थी। तो हम मैदान पर काफी समय रहे। उससे पहले कुछ टी-20 खेले। पिछले तीन मैच टी-20 नहीं थे। तो अब हमारे लिए यहां खेलना आसान होगा। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड में क्रिकेटरों को दूसरे देशों की तरह सिर पर नहीं बिठाया जाता, लिहाजा यहां खेलना इत्मीनान से भरा होता है।

उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड दौरे पर राहत रहती है। हर दौरे पर इसकी बानगी मिलती है कि वहां क्रिकेट का क्या दर्जा है? यहां इसे काम की तरह लिया जाता है। यह जीवन का सबसे अहम पहलू नहीं है और न ही बहुत ज्यादा तवज्जो दी जाती है। यह कीवी संस्कृति का हिस्सा है और यह एक खेल ही है। उन्होंने हालांकि कहा कि लेकिन कीवी टीम भी हर मैच जीतने के इरादे से उतरती है। सब कुछ काफी संतुलित है और यहां खेलना बहुत अच्छा लगता है। कीवी खिलाड़ी काफी शांतचित्त और पेशेवर रहते हैं।

Related Post

Nitish Kumar

हर परिवार को 100 यूनिट फ्री बिजली, चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने जनता को दिया बड़ा तोहफा

Posted by - July 12, 2025 0
बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी बीच चुनाव से पहले नीतीश सरकार (Nitish Government) ने जनता को बड़ा तोहफा…