Oppo F15 लॉन्च

मेटल डिजाइन वाला Oppo F15 लॉन्च, फोन में 48MP कैमरा और दमदार बैटरी

803 0

नई दिल्ली। ओप्पो ने 16 जनवरी को अपना नया स्मार्टफोन Oppo F15 लॉन्च कर दिया है। इस फोन का टीज़र कुछ समय पहले फ्लिपकार्ट पर जारी कर दिया गया था, जिससे इस फोन के कुछ फीचर्स सामने आ गए थे। आइए जानते हैं किन खूबियों के साथ आएगा Oppo F15। बताया जा रहा है कि यह नया फोन Oppo F15, Oppo F11 Pro और Oppo F9 Pro के अपग्रेड के तौर पर पेश किया गया है।

कैमरे की बात करें तो यह टीज़र से पता चल रहा है कि यह एक कैमरा सेंट्रिक फोन होगा, जो कि 48MP कैमरे के साथ आएगा। फोटो और वीडियो कैपचर करने के लिए Oppo F15 में AI सपोर्ट वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा।

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि यह काफी हल्का है और चौड़ाई 7.9 एमएम की है। इस फोन में VOOC 3.0 Flash Charge दिया गया है। कंपनी का कहना है कि इसे सिर्फ 5 मिनट में चार्ज करके 2 घंटे तक बात की जा सकती है जो कि यूज़र्स के लिए काफी सुविधाजनक साबित हो सकता है, क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हम कहीं बाहर होते हैं और हमें बात भी करनी होती है पर फोन चार्ज करने के लिए बहुत ज्यादा टाइम नहीं होता।

क्या होगी कीमत?

यह फोन सिर्फ एक ही वैरिएंट में आता है। इसमें यूज़र्स को 8जीबी रैम और 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। इसकी कीमत 19,990 रुपये होगी। इसकी प्रीबुकिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन फोन की सेल 24 जनवरी से शुरू होगी। इस फोन को अमेज़न, फ्लिपकार्ट और ओप्पो के ई-स्टोर से खरीदा जा सकता है। बता दें कि अगर आप एचडीएफसी के कार्ड से फोन खरीदते हैं तो 10 परसेंट का कैशबैक भी मिलेगा।

Oppo F15 में आपको 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। कंपनी ने डिस्प्ले के लिए AMOLED पैनल यूज किया है। 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है। फोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio P70 प्रोसेसर पर चलता है।

वहीं बात करें कैमरे की तो इसमें आपको क्वॉडकोर कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा भी 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में Android 9 Pie बेस्ड ColorOS6 दिया गया है।

सेल्फी के लिए Oppo F15 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जाहिर है इसका कैमरा सेटअप काफी बेहतरीन है। Oppo F15 की बैटरी 4,000mAh की है। इसके साथ VOOC 3.0 फ्लैश चार्ज का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ VOOC 3.0 फास्ट चार्ज भी दे रही है।

Related Post

CM Dhami

मुख्यमंत्री ने किया तीन दिवसीय ‘नन्दा देवी लोकजात मेले’ का उद्घाटन

Posted by - August 21, 2024 0
गोपेश्वर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने बुधवार को चमोली जिले के नंदानगर ब्लाक अंतर्गत कुरुड़ गांव पहुंचकर तीन…

अपर पुलिस अधीक्षकों के साथ आइपीएस तबादला

Posted by - February 28, 2021 0
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सूबे की कानून-व्यस्था की समीक्षा करने के बाद रविवार को एक आईपीएस सहित 28 अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया है। इसमें वाराणसी के एसपी सुरक्षा भी शामिल हैं। इसके अलावा लखनऊ कमिश्नरेट से दो एडीसीपी का भी तबादला किया गया है। वाराणसी में अपर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा के पद पर तैनात आइपीएस अफसर आदित्य लग्हे को वाराणसी में ही एएसपी क्राइम के पद पर तैनात किया गया है। इसके साथ ही राजेश कुमार सोनकर को एएसपी क्राइम आगरा से एएसपी देवरिया, डॉ. अरविंद कुमार को एएसपी क्राइम अलीगढ़ से एएसपी कन्नौज, दयाराम को एएसपी अमेठी से एएसपी चंदौली, रामसेवक गौतम एएसपी उत्तरी बाराबंकी से एएसपी ट्रैफिक गोरखपुर, प्रेमचंद एएसपी चंदौली को एएसपी एसआईटी लखनऊ, राजेश कुमार तृतीय एएसपी ग्रामीण फिरोजाबाद को एएसपी सिटी सहारनपुर, अवधेश सिंह एएसपी जालौन को एएसपी उत्तरी बाराबंकी, विनोद कुमार एएसपी कन्नौज को एएसपी सोनभद्र, सुरेश चंद्र रावत एडीसीपी उत्तरी लखनऊ को एएसपी सिद्धार्थनगर, अखिलेश नारायण सिंह एएसपी उत्तरी मेरठ को एएसपी ग्रामीण फिरोजाबाद, ओम प्रकाश सिंह सेकेंड एएसपी सोनभद्र को एएसपी शामली, अरुण कुमार दीक्षित पूर्व मंत्री मनोज पाण्डेय जल्द करेगी विजिलेंस एएसपी नक्सल वाराणसी को एएसपी एडीजी वाराणसी जोन कार्यालय, मायाराम वर्मा एएसपी सद्धार्थनगर को एएसपी क्राइम आगरा, विनीत भटनागर एएसपी क्राइम सहारनपुर को एएसपी सिटी मेरठ, विनोद कुमार पाण्डेय एएसपी उन्नाव को एएसपी अमेठी, श्रवण कुमार सिंह एएसपी ट्रैफिक वाराणसी को एडीसीपी उत्तरी लखनऊ, आशुतोष शुक्ला एएसपी ट्रैफिक गोरखपुर को डिप्टी कमाडेंट पीएसी बरेली, रामयश सिंह एएसपी देवरिया को डिप्टी कमाडेंट पीएसी प्रयागराज, राकेश कुमार सिंह डिप्टी कमाडेंट पीएसी प्रयागराज को एएसपी जालौन, शशि शेखर सिंह एएसपी डायल 112 को एएसपी उन्नाव, दिनेश कुमार पुरी एडीसीपी लखनऊ को एएसपी ट्रैफिक वाराणसी, प्रज्ञा मिश्रा एएसपी सीबीसीआईडी बरेली को एएसपी मध्यांचल बिजली, जेपी सिंह एएसपी डीजीपी मुख्यालय को एएसपी एटीएस लखनऊ, आलोक शर्मा एएसपी एटीएस को एएसपी सर्तकता अधिष्ठान, दिनेश यादव एएसपी एटीएस को एएससी एटीसी सीतापुर तथा अजय सिंह एएसपी क्राइम को एएसपी सिक्योरिटी वाराणसी के पद पर तैनाती मिली है।
CM Vishnu dev Sai

छत्तीसगढ़ पुलिस को मिला राष्ट्रपति का पुलिस ध्वज सम्मान, मुख्यमंत्री साय ने पुलिस बल को दी बधाई

Posted by - October 19, 2024 0
रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस (Chattisgarh Police) के लिए यह एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण है, जब उन्हें ‘राष्ट्रपति का पुलिस ध्वज’…