नेहा पेंडसे

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा पेंडसे बोली- ‘मैं भी तो वर्जिन नहीं हूं’

1561 0

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ने बीते पांच जनवरी को अपने बॉयफ्रेंड शार्दुल सिंह ब्यास से शादी कर ली है। नेहा ने शादी मराठी रीति रिवाज से की है। हाल ही में नेहा ने अपने और शार्दुल के रिश्ते से जुड़ी कई बातें मीडिया से की। नेहा ने बताया कि शार्दुल का पहले दो बार तलाक हो चुका है और उनके बच्चे भी हैं।

इस पर लोगों ने नेहा को काफी ट्रोल भी किया। इसके बाद अब नेहा का फिर से बयान आया है। नेहा ने स्पॉटबॉय डॉट कॉम से बात करते हुए कहा कि शार्दुल की दो शादियां हो चुकी हैं और हर शादी से उनकी एक-एक बेटी है। उन्होंने मुझसे कुछ भी नहीं छिपाया, मैं इस बारे में सब जानती हूं । वह भी तब से, जब से मैं उन्हें जानती हूं, लेकिन इससे क्या फर्क पड़ता है?

नेहा ने कहा कि जिंदगी यहां नहीं रुक जाती है। शार्दुल बड़ी अच्छी तरह से सब कुछ बैलेंस करते हैं। शुरू से ही शार्दुल गंभीर थे, लेकिन मेरे पहले ब्रेकअप्स की वजह से मेरे अनुभव काफी खराब रहे थे। मैं उस वक्त यही सोच रही थी कि काम से काम रखते हैं।मुझे उनकी जो बात अच्छी लगी वह दूसरी और तीसरी मुलाकात में ही समझ आ गई कि उन्होंने मुझे सीधे कहा कि मैं तुम्हें डेट कर तुम्हारे बारे में जानना चाहता हूं।

अगर बेटियों को परिवार का साथ मिले तो वह को अपने कदमों में झुका सकती हैं दुनिया 

इस पर मैंने कहा था कि मैं 35 साल की हूं। 20 की नहीं कि देखते हैं कि कैसे चलता है या नहीं और न ही मैं वर्जिन हूं। लोग क्यों उनके तलाकशुदा होने पर बात कर रहे हैं। मैं भी तो वर्जिन नहीं हूं। मैं उनकी तारीफ करती हूं कि उन्होंने शादी पर भरोसा जताया। मेरे मामले में तो शादी तक बात आते-आते आदमी लापता हो गया। नेहा ने अपने रिश्तों के बारे में कहा था कि शादी से पहले मैं तीन बार रिलेशन में रह चुकी थी हालांकि किसी से मेरा रिश्ता लंबा नहीं चला। इन असफलताओं ने ही मुझे मजबूत बनाया।

बता दें कि नेहा पेंडसे ने अपने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री में ‘कैप्टेन हाउस’ सीरियल से की थी। इसके बाद कई सारे सीरियल्स में उन्होंने काम किया है। इन सीरियल्स में ‘पड़ोसन’, ‘हसरतें’, ‘मीठी मीठी बातें’, ‘भाग्यलक्ष्मी’, ‘फैमिली टाइल विद कपिल शर्मा’ शामिल हैं । टीवी के अलावा नेहा ने सिनेमाजगत में भी हाथ आजमाया। नेहा ने पहली फिल्म 1999 में की थी। इस फिल्म का नाम ‘प्यार कोई खेल नहीं’ है। इसके अलावा ‘दाग: द फायर’, ‘दीवाने’, ‘तुमसे अच्छा कौन है?’ और ‘देवदास’ के अलावा कई फिल्में की।

Related Post

मुकेश अंबानी के घर बप्पा का आगमन, बॉलीवुड सहित कई दिग्गज पूजा में शामिल

Posted by - September 3, 2019 0
मुंबई। महाराष्ट्र में 10 दिनों तक चलने वाला गणेशोत्सव जारी है। उद्योगपति मुकेश अंबानी ने परिवार के साथ मिलकर घर…
तीजनबाई सीएम योगी से मिली

लखनऊ : पद्मभूषण विख्यात पंडवानी गायिका तीजनबाई सीएम योगी से मिली

Posted by - March 15, 2020 0
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में रविवार को पद्मभूषण विख्यात पंडवानी गायिका तीजनबाई ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।…
शकुंतला बहादुर

लखनऊ की यादें आज भी संजोकर है रखी, शकुंतला के लिए हिंदी है जीवनशैली

Posted by - September 18, 2019 0
लखनऊ । हर किसी को अपनी मातृभाषा से लगाव होता है। महिला महाविद्यालय में संस्कृत की पूर्व विभागाध्यक्ष व प्राचार्य…
Anant Ambani-Salman Khan

अनंत-राधिका के संगीत समारोह में सलमान खान का जलवा, जबरदस्त डांस से स्टेज पर लगाई आग

Posted by - July 6, 2024 0
बीती रात को अनंत अंबानी (Anant Ambani)-राधिका मर्चेंट का संगीत समारोह आयोजित किया गया। अनंत-राधिका (Anant-Radhika) का कॉन्सर्ट मुंबई के…