बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा की टॉपर सिया श्रुति

बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा की टॉपर सिया श्रुति की सफलता का जाने मंत्र, पढ़े ये टिप्स

1189 0

नई दिल्‍ली। बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में इस बार एक महिला ने पहला स्थान हासिल किया है। पटना की रहने वाली सिया श्रुति ने न्यायिक सेवा परीक्षा में टॉप किया है। श्रुति ने 2015 में चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई कर मुंबई में जॉब करने लगी, लेकिन कुछ बड़ा कर दिखाने की ज़िद के चलते उन्होंने नौकरी छोड़ बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की। श्रुति के पिता पेशे से वकील हैं, ऐसे में वह बचपन से ही अपने पिता से काफी प्रभावित हुई। उन्होंने न्यायिक सेवा से जुड़ने का फैसला किया। श्रुति ने न्यायिक सेवा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को टिप्स भी दिए।

श्रुति को उम्मीद थी कि रैंक 30-40 के बीच में आ जाएगी

टॉपर सिया श्रुति ने बताया कि इंटरव्यू के बाद दिमाग में था कि सेलेक्शन तो हो जाएगा, लेकिन मैंने यह नहीं सोचा था कि मुझे पहली रैंक हासिल होगी। हालांकि श्रुति को उम्मीद थी कि रैंक 30-40 के बीच में आ जाएगी।

प्री की तैयारी मैंने पेपर के एक महीने पहले शुरू की

सिया श्रुति ने बताया कि ज्यूडिशियल सर्विसेज परीक्षा का सिलेबस काफी बड़ा होता है। छह से आठ महीने तो मुझे सिर्फ लॉ का सिलेबस पूरा करने में लगे। उन्होंने बताया कि 2018 की शुरुआत में तैयारी करना शुरू किया। इसके बाद नवंबर 2018 में प्री परीक्षा दी। श्रुति ने बताया कि मेन की तैयारी पहले शुरू की थी। जब​कि अधिकतर लोग पहले प्री की तैयारी करते हैं और फिर मेन की, लेकिन मैने अलग तरीका अपनाया। मेरा मानना है कि अगर आपका मेन का सिलेबस कम्प्लीट है तो प्री में उसी से कुछ क्वेश्चन आ जाते हैं। प्री की तैयारी मैंने पेपर के एक महीने पहले शुरू की थी।

प्रियंका से बदसलूकी पर शत्रुघ्न का मोदी पर निशाना,’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ उपदेशों के है विपरीत 

मेरा तीन साल जॉब करने का अनुभव भी परीक्षा की तैयारी में मेरे काम आया

श्रुति ने तैयारी के लिए कोचिंग नहीं ली। उन्होंने बताया कि मैंने मुंबई में एक लॉ फर्म में जॉब कर रही थी। जॉब छोड़ने के बाद मैने ज्यूडिशियल सर्विसेज के लिए तैयारी करने की सोची। परीक्षा की तैयारी के लिए पटना में मेरे मेंटर किशोर प्रसाद ने मेरी मदद की। मेरा तीन साल जॉब करने का अनुभव भी परीक्षा की तैयारी में मेरे काम आया।

परीक्षा की तैयारी से पहले श्रुति ने फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिया

परीक्षा की तैयारी से पहले श्रुति ने फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिया। कहीं न कहीं सोशल मीडिया पर न होने के चलते आप अपनी तैयारी पर और भी फोकस कर पाते हैं। फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर समय बिताने की जगह मैं यूट्यूब पर जाकर तैयारी के लिए वीडियो देखती थी।

बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा की टॉपर के जानें कुछ टिप्स

  • लॉ में अपने कॉन्सेप्ट्स को क्लियर रखें।
  • पिछले साल के क्वेश्चन पेपर को देख कर ये तय करें कि कौन से सवाल ज्यादा जरूरी हैं और कौन से नहीं और उस तरह से उन पर समय दें।
  • प्री के लिए बिहार और अन्य राज्यों की न्यायिक सेवा परीक्षा की किताबें आती हैं। उनमें दिए गए MCQ को सॉल्व करें।
  • GK/GS के लिए किताब से रोजाना एक पेज पढ़ें।
  • एक रूटीन फॉलों करें जिसमें आप के लिए सुविधाजनक हो।
  • इंटरनेट से जितना ज्यादा मदद ले सकते हैं लें।
  • से लोगों से दूर रहे जो आपको डिमोटिवेट करते हों।
  • स्ट्रेस से दूर रहने के लिए आप स्ट्रेस बस्टर की मदद लें। वह कुछ भी हो सकता है जैसे कोई गाना या कुछ और माध्यम।

Related Post

9 soldiers under Lalu Yadav's security corona infected

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की सुरक्षा में तैनात 9 जवान हुए कोरोना संक्रमित

Posted by - August 21, 2020 0
रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात 9 जवान कोरोना…
Sanjeeev baliyan

संजीव बालियान का बड़ा आरोप,कहा-जयंत व अखिलेश के इशारे पर बिगाड़ा जा रहा UP का माहौल

Posted by - February 23, 2021 0
मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान (Sanjeev Baliyan) ने पत्रकार वार्ता में कहा कि सोरम में साजिश के तहत मारपीट…
film production

उत्तराखंड में फिल्म निर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक दिवसीय कार्यशाला

Posted by - June 25, 2025 0
देहरादून: उत्तराखंड को फिल्म निर्माण (Film Production) के लिए एक प्रमुख गंतव्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में…