parkash javedkar

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिन पर लॉन्च होगी अटल जल योजना

775 0

नई दिल्ली। केन्द्र की मोदी सरकार सात राज्यों के 8350 गावों में जल प्रबंधन से जुड़ी अटल जल योजना लाई है। इस योजना को 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर लॉन्च किया जाएगा। परियोजना पर कुल 6 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे, जिसमें से 3 हजार करोड़ रूपए विश्व वैंक और बाकी केन्द्र सरकार देगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को केन्द्रीय मंत्रिमंडल की हुई बैठक में अटल जल और अटल टनल परियोजना व अटल मेडिकल सेंटर से जुड़े प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट की बैठक के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि सरकार अटल जी के जन्मदिन पर दो परियोजना ला रही है। उन्होंने कहा कि देश की 62 प्रतिशत सिंचाई भू-जल के माध्यम से होती है। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में 85 प्रतिशत पेयजल भू-जल से प्राप्त होता है।

जावड़ेकर ने कहा कि देश में जल का ठीक से प्रबंधन हो, उससे जुड़ी ढांचागत सुविधाओं की कार्यक्षमता बढ़े और जल का बेहतर उपयोग संभव हो, इसके लिए यह योजनाएं लाई गई हैं। इसके लिए मध्य प्रेदश, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक इन सात प्रदेशों के 8350 ग्राम निश्चित हुए हैं। उन्होंने कहा कि इसमें जनता और किसानों के साथ मिलकर काम किया जाएगा। जल की सुरक्षा और उसके किफायती उपयोग को सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अलावा मनाली से लेह तक टनल को अटल टनल नाम दिया गया है।

जावड़ेकर ने बताया कि 2003 में इसकी कल्पना की गई थी और 2005 में इसे मंजूरी मिली थी। इस टनल का लहौल स्पीति तक यानी 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। इससे 46 किमी की दूरी और 5 घंटे का समय बचेगा। इसके आगे के काम के लिए सरकार ने 4 हजार करो़ड़ रुपये मंजूर किए हैं। उन्होंने बताया कि 10 हजार फीट से ऊपर की उंचाई पर 8.8 किमी की बनने वाली पहली टनल होगी।

इसके अलावा कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर लखनऊ जायेंगे। यहां अटल मेडिकल सेंटर का शुभारंभ किया जाएगा।

Related Post

CM Yogi

आर्थिक स्वावलंबन की ओर अग्रसर हुए देश के युवा : योगी आदित्यनाथ

Posted by - March 5, 2023 0
लखनऊ। कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) के तत्वावधान में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के सहयोग से उत्तर प्रदेश…
CM Dhami

मुख्यमंत्री ने 66 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज स्मारक का लोकार्पण किया

Posted by - October 27, 2024 0
देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने रविवार को स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत, सर्वेचौक, ई०सी० रोड देहरादून में…
UP Singh

एमपी शिक्षा परिषद के अध्यक्ष, पूर्व कुलपति प्रो यूपी सिंह का निधन; सीएम योगी ने जताया शोक

Posted by - September 27, 2025 0
गोरखपुर। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष, पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. उदय प्रताप सिंह (UP Singh) का शनिवार…