काॅल्विन तालुकेदार्स काॅलेज

काॅल्विन तालुकेदार्स काॅलेज नए शैक्षिक सत्र से बालिकाओं को देगा प्रवेश

667 0

लखनऊ। काॅल्विन तालुकेदार्स कॉलेज अपने 130 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नए शैक्षिक सत्र (2020-2021) से बालिकाओं के लिए प्रवेश का मौका दिया है। इसके अलावा कॉलेज के 130 वें स्थापना दिवस के अवसर पर परिसर में 18 से 23 दिसंबर तक पुरा विद्यार्थी सप्ताह ‘दरबार डे’ मनाया जायेगा।

काॅल्विन तालुकेदार्स काॅलेज के 130 वें स्थापना दिवस के अवसर पर  ‘दरबार-डे’, 18 से 23 दिसंबर तक मनायेगा

यह जानकारी काॅल्विन काॅलेज के आईएससी विंग के प्रधानाचार्य अनूप राज ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही विद्यालय प्रांगण में 15 दिसंबर को उड़ान-ए- अंजुमन का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत टैलेन्ट हंट और अन्य कार्यक्रम में बच्चे प्रतिभाग करेंगे। अनूप राज ने बतया कि इस सत्र के प्रारंभ में सुरक्षा की दृष्टि से संपूर्ण विद्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं । प्राइमरी ,सीनियर वर्ग और छात्रावास 24 घंटे इन कैमरों की निगरानी में रहेंगे। जिससे कि बच्चों को किसी प्रकार का भय न हो और पठन-पाठन का स्वच्छ वातावरण मिल सके।

सह-शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय प्रबंधन ने एक और कदम बढ़ाते हुए आगामी सत्र में दसवीं कक्षा तक बालिकाओं के प्रवेश का निर्णय

अनूप राज ने कहा कि इसके साथ ही सह-शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय प्रबंधन ने एक और कदम बढ़ाते हुए आगामी सत्र में दसवीं कक्षा तक बालिकाओं के प्रवेश का भी निर्णय लिया है। अभी तक काॅलेज में सह शिक्षा कक्षा-पांच तक ही उपलब्ध थी। अनूप राज ने बताया कि विद्यालय में आईसीएसई या अन्य किसी भी बोर्ड के 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 100 प्रतिशत निःशुल्क शिक्षण शुल्क दिया जाता है। जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को प्राथमिकता दी जाती है।

औषधीय पौधों की जानकारी देने के लिए एक विशेष पार्क बनाया

विद्यालय के छात्रों को टाटा क्लस एज के द्वारा भी शिक्षा दी जाती है। इसके अलावा औषधीय पौधों की जानकारी देने के लिए एक विशेष पार्क भी बनाया गया है। इस मौके पर विज्ञान संकाय के परामर्शदाता डा. कृपाशंकर सहित काॅलेज के अन्य शिक्षक एंव शिक्षकायें उपस्थित थी। अनूप राज ने बताया कि विद्यालय में हाल ही में फ्रेंक एंन्थनी मेमोरियल अन्तर्विद्यालीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का अयोजन भी किया गया था। इसके साथ ही सीआईएससीई क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट और सीआईएससीई क्षेत्रीय फुटबाल टूर्नामेंट का भी आयोजन किया गया था। जिसमें विद्यालय के कई विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

Related Post

अभिनंदन वर्द्धमान

Flashback 2019: विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान ने जानें कैसे पाक की नापक हरकत को किया फेल?

Posted by - December 13, 2019 0
नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान इस साल फरवरी में भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य…
vidhan abha march

पटना: तीनों कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर मजदूर सभा का विधानसभा मार्च

Posted by - March 24, 2021 0
पटना। तीनों कृषि विरोधी कानून  (Agricultural Laws)  को रद्द करने, फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदारी की कानूनी गारंटी…
Tirath Singh Rawat

तीरथ सिंह रावत होंगे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री, शपथ ग्रहण समारोह शाम चार बजे

Posted by - March 10, 2021 0
देहरादून। पौड़ी गढ़वाल सीट से सांसद तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) उत्‍तराखंड के नए मुख्‍यमंत्री होंगे। बुधवार को हुई…