मिस यूनिवर्स 2019

मिस यूनिवर्स 2019: रैंप पर फिसलीं मिस फ्रांस, बोलीं- गिरकर उठना ही जीवन में अहम

795 0

अटलांटा। अमेरिका के अटलांटा में आयोजित मिस यूनिवर्स 2019 प्रतियोगिता के दौरान बिकनी राउंड में फ्रांस का प्रतिनिधित्व कर रही मिस माएवा कूच भी रैंप पर गिर गईं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया। माएवा ने लिखा कि इससे मुझे यह सीख मिली कि गिरकर उठना ही एक महिला के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण है।

फिनलैंड : समलैंगिक की 34 वर्षीय बेटी सना मरीन बनीं दुनियां की सबसे युवा प्रधानमंत्री 

मिस उरुग्वे, मिस इंडोनेशिया, मिस मलेशिया, मिस न्यूजीलैंड, मिस माल्टा भी गीले फर्श होने की वजह से वॉक के दौरान डगमगा गईं, लेकिन मिस फ्रांस अपना संतुलन खो बैठीं। इस घटना के बाद मिस फ्रांस का आत्मविश्वास कम नहीं हुआ। व​ह गिरने के बाद हंसती हुए उठीं और ताली बजाते हुए जज के सामने देखा, फिर लौट गईं। उनके इस आत्मविश्वास की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीका की जोजिबिनी टुन्जी बनीं मिस यूनिवर्स

68वें मिस यूनिवर्स समारोह का खिताब बीते रविवार को दक्षिण अफ्रीका की जोजिबिनी टुन्जी ने जीता। प्यूर्टो रिको की मैडिसन एंडरसन फर्स्ट रनर-अप जबकि मेक्सिको की सोफिया अरागॉन सेकंड रनर-अप रहीं। भारत का नेतृत्व कर रहीं 26 साल की वर्तिका सिंह टॉप 10 में भी जगह नहीं बना सकीं। इस प्रतियोगिता में 90 देशों ने हिस्सा लिया।

https://www.instagram.com/p/B5ygN-2ijVh/?utm_source=ig_web_copy_link

कौन हैं वर्तिका?

मिस यूनिवर्स के लिए भारत का प्रतिनिधित्व लखनऊ की 26 साल की वर्तिका सिंह ने किया। वे पब्लिक हेल्थ में मास्टर्स हैं और यूपी के राज्य पोषण मिशन की ब्रैंड ऐम्बैसडर हैं। विश्व बैंक में क्वालिटी एश्योरेंस के लिए तकनीकी सलाहकार के तौर काम कर चुकी हैं। वर्तिका ने 2015 में फेमिना मिस इंडिया में भी हिस्सा लिया था।

Related Post

करवाचौथ व्रतः जानें कितने बजे लगेगी चौथ, चंद्रोदय का क्या रहेगा समय

Posted by - October 15, 2019 0
लखनऊ डेस्क। पति की दीर्घायु की मंगलकामना के लिए सुहागिनें बृहस्पतिवार यानी 17 को करवाचौथ का व्रत रखेंगी। चंद्रोदय 8…
Sana Khan

सना खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री किया गुडबाय, मानवता की सेवा को बताया लक्ष्य

Posted by - October 9, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सना खान (Sana Khan) ने इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया…