वर्तिका सिंह

मेरी जिंदगी का एकमात्र लक्ष्य बॉलीवुड नहीं : वर्तिका सिंह

764 0

मुंबई। मिस यूनिवर्स 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं वर्तिका सिंह ने बॉलीवुड को लेकर अपनी बेवाक राय दी है। वर्तिका ने कहा कि मैं बॉलीवुड का मौका नहीं छोड़ना चाहूंगी, लेकिन बॉलीवुड ही मेरे जीवन का एकमात्र लक्ष्य नहीं है।

वर्तिका आठ दिसंबर को जॉर्जिया के अटलांटा में आयोजित होने वाले मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के 68वें संस्करण में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी

वर्तिका ने हाल ही में मिस दिवा यूनिवर्स 2019 का ताज अपने नाम किया था। इसके साथ ही वह आठ दिसंबर को जॉर्जिया के अटलांटा में आयोजित होने वाले मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के 68वें संस्करण में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

‘खेलेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया’ में रजत पीजी कालेजेज के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा 

देश को बीते 19 साल में मिस यूनिवर्स का खिताब नहीं मिला , मैं इस लंबे अंतराल को करना चाहती हूं खत्म 

वर्तिका ने कहा कि मेरे लिए सिर्फ जीतना ही सबकुछ नहीं है, लेकिन देश को बीते 19 साल में मिस यूनिवर्स का खिताब नहीं मिला है। मैं इस लंबे अंतराल को खत्म करना चाहती हूं। मेरे पिताजी ने मुझे बताया कि लोगों को अपने देश की सेवा करने के लिए कई अवसर मिलते हैं। उन्होंने कहा कि यह मेरा अवसर है कि मैं अपने कठिन परिश्रम और प्रतिभा से अपने राष्ट्र की सेवा करूं। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं यह सिर्फ खुद लिए नहीं, बल्कि देश के लिए करूं। उन्होंने अपना विचार जूम चैनल पर प्रसारित होने वाले चैट शो ‘बाई इन्वाइट ओनली’ में व्यक्त किए।

Related Post

23 thousand people disliked 'Ishq Kamal' song

 ‘सड़क 2’ का गाना ‘इश्क कमाल’ हुआ रिलीज़, अब तक 23 हजार लोगों ने किया डिसलाइक

Posted by - August 19, 2020 0
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से इंटरनेट पर बॉलीवुड के बारे में छिड़ी इनसाइडर-आउटसाइडर डिबेट में लोग…