डोडा में बड़ा हादसा

जम्मू-कश्मीर के डोडा में बड़ा हादसा, 12 की मौत और कई घायल

5202 0

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के डोडा में मंगलवा को एक टैक्सी के खाई में गिर गई है। इससे से बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में 16 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि डोडा जिले के खिलैनी में मंगलवार को पहाड़ियों से एक टैक्सी करीब दो हजार फीट गहरी खाई में जा गिरी। इससे 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।  एसएसपी डोडा के अनुसार, डोडा शहर के पास आज दोपहर में एक सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई, 3 घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक दर्जन से अधिक यात्रियों को ले जा रहा एक वाहन सड़क से फिसल कर गिर गया और बटोटे-किश्तवार राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिर गया।

हालांकि बताया जा रहा है कि चार से पांच लोग घायल हुए हैं। जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

Related Post

pramila-jaipal

अमेरिका में भारतवंशी सांसद प्रमिला जयपाल को मिली बड़ी जिम्‍मेदारी

Posted by - March 4, 2021 0
वॉशिंगटन। अमेरिका में भारतवंशी सांसद प्रमिला जयपाल (Pramila Jayapal) को एकाधिकार व्यापार रोधी, वाणिज्यिक और प्रशासनिक कानून पर संसद की…