राजा भैया ने बनाई नई पार्टी- “जनता सत्ता “, कहा बनेगी आम जनता की आवाज!

1261 0

लखनऊ। बाहुबली नेता प्रतापगढ़ के कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) ने अपनी नई पार्टी का ऐलान किया।इसके लिए उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस की।इस कांफ्रेंस में राजा भैया ने बताया कि 80 प्रतिशत लोग चाहते थे कि वो नई पार्टी बनाएं। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये पार्टी गरीबों, मजलूमों और आम जन की आवाज बनेगी।

उन्होंने पार्टी के नाम पर मुहर लगते हुए बताया कि उनकी पार्टी का नाम “जनता सत्ता ” होगा। उन्होंने आगे ये भी बताया कि 2 से ढाई महीने का समय हमारी पार्टी को आने में लगेगा। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव आयोग को पार्टी के लिए सभी चीजें दे दी गई हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हमने अपने दल की स्थिति स्पष्ट कर दी है। हमारे मुद्दों पर हमारे साथ कौन है ये आप अन्य पार्टियों से पूछिए।

राजा भैया ने कहा कि केंद्र सरकार ने एससीएसटी एक्ट को लेकर बिल पास किया लेकिन कुछ स्पष्ट नहीं किया। एससीएसटी एक्ट को जटिल किया गया। एससीएसटी एक्ट को लेकर आज हर व्यक्ति चिंतित है। राम मंदिर निर्माण के सवाल पर जवाब देते हुए राजा भैया ने कहा कि राम मंदिर पर उच्चतम न्यायालय का निर्णय मान्य होगा। राजा भैया ने प्रेस कांफ्रेंस को सम्बिधित करते हुए कहा कि जो वास्तव में गरीब हैं उनको आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। आगे उन्होंने जोड़ा कि जो आईएएस, आईपीएस बन चुके हैं, जिनके बच्चे विदेश में पढ़ रहे हैं उनको आरक्षण की क्या जरुरत। अन्य पार्टियों को बताना चाहिए कि वो जाति आधारित आरक्षण खत्म करेंगे या नहीं। राजा भैया ने मांग करते हुए कहा कि जाति के आधार पर कोई भेदभाव न हो। उन्होंने कहा कि दलित समाज और गैरदलित एक दूसरे के पूरक हैं। हत्या दलित की हो तो सहायता अगर अन्य की हो तो कुछ नहीं। रेप घृणित अपराध है, लेकिन दलित के साथ घटना हो तो मुआवजा लेकिन गैरदलित को कुछ नहीं।

साथ ही बता दें कि राजा भैया 30 नवंबर को लखनऊ के रमाबाई मैदान में रैली का आयोजन करेंगे। 30 नवंबर को उनके राजनीति में 25 साल पूरे हो रहे हैं। इस रैली में वह अपने समर्थकों के बीच अपनी पार्टी का गठन करेंगे। माना जा रहा है कि राजा भैया लोकसभा चुनाव 2019 में अपने उम्मीदवार खड़ा कर सकते हैं।

Related Post

राज्यपाल की सुरक्षा में चूक

यूपी : राज्यपाल की सुरक्षा में चूक, डीएम समेत कई अफसरों के वाहन क्षतिग्रस्त

Posted by - February 18, 2020 0
रामपुर। रामपुर दौरे के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबंन पटेल की सुरक्षा में बड़ी चूक की खबर सामने…
CM Yogi

ना जाति का सहारा लेती है और न ही झूठे वादे करती है भाजपा: योगी

Posted by - March 2, 2024 0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की भाजपा सरकार…

ऊप चुनाव: सभी कील कांटे दुरूस्त करने में जुटी भाजपा, नड्डा से मुलाकात करेंगे सभी BJP संसद

Posted by - July 28, 2021 0
उत्तर प्रदेश से आने वाले बीजेपी सांसद बुधवार और गुरुवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। यूपी में अगले…